Mathurapuri is ecstatic with the coronation of Yogi AdityanathMathurapuri is ecstatic with the coronation of Yogi Adityanath

मथुरा ,25 मार्च (आरएनएस)। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशियां मथुरापुरी में भी खूब मनाई जा रही हैं। लोग एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। बधाई संदेश भेज रहे हैं। मंदिरों में पूजा अर्चना के कार्यक्रम भी चल रहे हैं। हर ओर उत्साह और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

पुण्य तीर्थ विश्राम पर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पूर्व विश्व मंगल की कामना के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दुग्धाभिषेक किया। यमुना पूजन किया और मिठाई बांटी।

राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित भाजपा सरकार को जनता द्वारा पुन: पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की खुशी में एवं राष्ट्र ऋषि के रूप में ख्याति प्राप्त गौरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दोवारा शपथग्रहण करने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मथुरापुरी बृजमंडल के पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर विभिन्न हिंदू संगठनों के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मां श्री यमुना महारानी जी का दुग्धाभिषेक कर पूर्ण वैदिक परम्परा के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन करते हुए। विश्व मंगल की कामना एवं राष्ट्र समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यमुना महारानी व गिरिराज महाराज योगी आदित्यनाथ को शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की। शुक्रवार को जनमानस में पुण्य तीर्थ पर अपार उत्साह दिखाई दिया। सनातन धर्म के जय घोषों एवं जय श्री राम के जयकारों सेे पुण्य तीर्थ यमुना तट विश्राम घाट गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी, संस्कृत भारती के महानगर संयोजक विभाग संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा.डी एन.गौतम, कार्यक्रम संयोजक पार्षद रामदास चतुर्वेदी, भाजपा नेता, योगेंद्र नाथ चतुर्वेदी, योगेश उपाध्याय आवा, पार्षद मीरा मित्तल, रामकृष्ण चतुर्वेदी एडवोकेट, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, अजय गोयल, मुरलीधर चतुर्वेदी, विष्णु दास अग्रवाल, शरद दत्त चतुर्वेदी, राधेश्याम चतुर्वेदी, आचार्य देवदत्त, सुनील चतुर्वेदी, हरस्वरुप यादव, हरीश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अखिलेश गौतम, सचिन अग्रवाल, सरदार राजेंद्र सिंह होरा, अमित चैबे, कृष्णा चतुर्वेदी, विनोद तिवारी,रसिक बिहारी, ईश्वर चंद्र भारद्वाज, राधावल्लभ शास्त्री, बृजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी श्यामू, संजीव चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, सौनू पंडित, अभिषेक चतुर्वेदी आदि भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया।

******************************

इसे भी पढ़ें : पत्रकार ऐसे होते हैं

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध,मिट्टी कैसी होती है? फसल कैसे होते है?

इसे भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन की दसवीं का ट्रेलर रिलीज, जाट नेता के रोल में

इसे भी पढ़ें : महेश बाबू की बेटी सितारा ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *