ललितपुर ,06 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ललितपुर के राजपुर गांव में विगत दिनों हुए प्रेमी-प्रेमिका के अंधे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका की मां, पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है। एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
घटना में प्रेमी की गला घोटकर हत्या की गई थी, और उसका शव दोनों हाथ बंधी अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिला था। प्रेमिका का शव खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि दोनों की हत्या की गई थी।
विगत 1 जनवरी की सुबह थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजपुर के मजरा में प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग का यह मामला सामने आया था। हत्या में प्रयुक्त रस्सी और बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
***********************
Read this also :-
आला रे देवा आला रे, शाहिद कपूर की देवा का खौफनाक टीजर रिलीज
तेरा बाप हिंदुस्तान, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का धांसू ट्रेलर आउट