KGF star Yash will give a big surprise to fans on his birthday

फिल्म टॉक्सिक से छोड़ा नया डैशिंग पोस्टर

07.01.2025 – रॉकिंग स्टारर यश ने अपनी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक की तैयारी में जुट गए हैं. यश ने अपनी केजीएफ फ्रेंचाइजी से वर्ल्डवाइड खूब पॉपुलैरिटी बटोर ली है. इसके बाद से यश के फैंस को उनकी अगली फिल्म टॉक्सिक का बेसब्री से इंतजार है. यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक आगामी महीनों में ही रिलीज होने जा रही है.

बीते साल फिल्म टॉक्सिक का एलान किया गया था और फिल्म से एक टीजर छोड़ा गया था. इसके बाद से यश के फैंस को फिल्म टॉक्सिक की अगली अपडेट का इंतजार है, जो अब बहुत जल्द फैंस को तोहफा मिलने जा रहा है. यश ने आज 6 जनवरी को अपनी फैंस को फिल्म टॉक्सिक से नया सरप्राइजिंग अपडेट दिया है. वहीं, यश 8 जनवरी को अपने 39वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे.यश ने अपनी फिल्म टॉक्सिक से नए अपडेट में नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक विंटेज कार के पास टॉपी लगाए स्मोकिंग करते दिख रहे हैं.

इस पोस्टर में यश का लुक देखते ही बन रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, उसे मुक्त कर रहा हूं… बस इस यश ने अपने फैंस के लिए यही सरप्राइज छोड़ा है और कहा है 8 जनवरी की सुबह 10.25 पर मिलते हैं.टॉक्सिक एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें यश अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं.

फिल्म का निर्देशन महिला फिल्म निर्देशक गीतू मोहनदास कर रही हैं. फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. फिल्म में रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में करीना कपूर, साई पल्लवी, नयनतारा और नवाजुद्दीन सिद्दीक भी नजर आ सकते हैं, लेकन मेकर्स की ओर से अभी यश के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें, फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है.

********************************