Jharkhand state level men and women Chief Minister Invitation Football Cup competition concluded

रांची  (FJ)  – तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन, खेलकूद, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के माननीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी जी थे।

आगंतुकों का स्वागत उपनिदेशक खेलकूद निदेशालय मनीष कुमार,अवर सचिव खेलकूद निदेशालय राजेश तिवारी,जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, धनबाद दिलीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, हजारीबाग उपवन वाड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी चाईबासा ने संयुक्त रूप से किया।

Jharkhand state level men and women Chief Minister Invitation Football Cup competition concluded

सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विभागीय मंत्री ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

जबकि मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा एवं विश्वजीत पात्रा ने संयुक्त रूप से किया।

अन्त में धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक, साझा राज किशोर खाखा ने किया।

इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार, प्रशिक्षक शाहिद अंसारी, गोपाल तिर्की, अंगद कुमार हंसराज, प्रेमचंद पूर्ति, सुनील महली, काली चरण महतो, रेमण्ड मिंज, बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार,राजू साहु,तपन राऊत एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह विभागीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि,पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात पूरे राज्य के प्रतिभावान ग्यारह खिलाड़ियों को खिलाड़ी सम्मान राशि योजना के तहत नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया , पांच खिलाड़ियों को खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया एवं सात प्रशिक्षक/खिलाड़ी को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को विभिन्न कोर्स करने हेतु सहायता राशि दिया गया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रांची जिला ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर पूर्वी सिंहभूम जिला एवं चतुर्थ स्थान पर रांची जिला उपविजेता टीम रही।

पुरुष वर्ग के फाइनल में धनबाद जिला ने रांची जिला को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हराकर विजेता बना।

तृतीय स्थान पर पाकुड़ जिला एवं चतुर्थ स्थान पर लोहरदगा जिला की टीम रही।

पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार धनबाद जिला के मनीष मूर्मू एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार रांची जिला के विक्की कुमार को दिया गया जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रांची जिला के पूनम कुमारी एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला के लक्ष्मी मूर्मू को दिया गया।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *