Jan Shatabdi Express' wheel caught fire due to brake binding in Bihar's Jamui

पटना,06 अपै्रल (एजेंसी)। बिहार में जमुई जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जमुई में गुरुवार सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस के पहिए में ‘ब्रेक बाइंडिंग’ से आग लग गई। आग लगने से जान-माल की कोई हानि की कोई खबर नहीं है।

दरअसल, जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा जा रही थी। इस दौरान भालुई और कुंदर के बीच स्लीपर बोगी नंबर 226404/23 डी-16 के चक्के में आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना 399/24 पोल संख्या के पास हुई। इसके बाद तकनीकी टीम को बुलाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में ‘ब्रेक बाइंडिंग’ के कारण ये आग लगी थी। ‘ब्रेक बाइंडिंग’ एक तकनीकी समस्या है, जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है। इसमें घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *