In the Rajya Sabha elections, 7 NC MLAs voted for the BJP, claims Sajjad Lone.

श्रीनगर,25 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गुप्त समझौता करने का आरोप लगाया है. हालांकि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि उनकी पार्टी को कुछ लोगों द्वारा धोखा दिया गया है.

श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और सरकार की आरक्षण नीति, दोनों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कश्मीरियों को सरकारी नौकरियों से व्यवस्थित रूप से बाहर रखा जा रहा है.

उन्होंने कहा, इस सरकार ने खुली योग्यता को दबा दिया है. यह योग्यता को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली है. उन्होंने आगे कहा, हम इस नीति के खिलाफ जमीनी स्तर पर पंजीकरण अभियान शुरू कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे.

लोन ने कहा कि उनकी पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस उस भेदभावपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ लोगों को लामबंद करेगी जो क्षेत्र के भविष्य के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, अगर विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल की जरूरत पड़ी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे.

राज्यसभा चुनावों का जिक्र करते हुए लोन ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की क्रॉस-वोटिंग से सीधे तौर पर भाजपा को फायदा हुआ. उन्होंने दावा किया, ये अतिरिक्त वोट चौथे उम्मीदवार के लिए कभी भी पर्याप्त नहीं थे. क्रॉस-वोटिंग के बिना चौथी सीट जीतना भी संभव नहीं था. क्रॉस-वोटिंग तो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ही की थी.

लोन ने आगे दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सात विधायकों ने सीधे अपने वोट भाजपा को गिफ्ट कर दिए. उन्होंने आगे कहा, यह एक फिक्स मैच था. वही पार्टी जो धर्मनिरपेक्षता और भाजपा-विरोधी राजनीति की दुहाई देती है, आराम से भाजपा की गोद में बैठी है.

उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की हरकतों ने विपक्ष में होने के उसके दावे की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा, लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए. भले ही भाजपा सीधे तौर पर सत्ता में न हो, लेकिन उसकी पसंदीदा पार्टी अब सत्ता में है.

*************************