Ileana D'Cruz is haunted by the memory of the vacation

बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज फैंस के लिए सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. नए वर्ष के अवसर पर इलियाना मालदीव वेकेशन मना रही है. जहां की उन्होंने ढेर सारी फोटोज साझा की है. अब इलियाना को अपने इस वेकेशन की याद आने लगी है. वह इस ट्रिप की पुरानी फोटोज शेयर कर रही हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में इलियाना बिकिनी पहने दिखाई दे रही है.
कोरोना वायरस के कारण से सेलेब्स भी कम जगह घूमने के लिए ही जाने मिल पा रहा है. इसके कारण से वह अपने पुराने वेकेशन को याद करके उनकी फोटोज भी साझा करते रहते हैं. सेलेब्स की पुरानी फोटोज देख फैंस भी बहुत खुश हो जाते हैं. इलियाना ने लैवेंडर बिकिनी में फोटोज साझा की हैं जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं.
फोटोज में इलियाना बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वह समुद्र के किनारे खड़े होकर नजारे का आनंद लेती दिखाई दे रही है. फोटोज में व्यू बहुत ही सुंदर लग रहा है. इलियाना ने अपनी बिकिनी फोटोज के साथ खाने और स्थान की भी फोटोज साझा की हैं. जिसे देखकर किसी का भी मन करने लगे घूमने जाने का.
इलियाना की इन तस्वीरों से फैंस की निगाह नहीं हट रही है. वह ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मेरी फेवरेट इलियाना. वहीं दूसरे ने लिखा- उफ्फफफफ साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की. (एजेंसी)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.