सीएम ममता की लोगों से अपील, जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाए
कोलकाता 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज चुनावी सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर कहा है कि, जब तक मेरे मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है मै आप लोगों के लिए लड़ते रहुंगी।
सीएम ममता बनर्जी ने उक्त बात एसआईआर के कथित डर को लेकर कथित तौर पर आत्महत्या की बढ़ रही घटनाओं पर कही। उन्होंने साफ कहा कि लोगों के अधिकार जिस तरह से नहीं छिने जा सकते वहीं किसी को उसके जन्मभूमि से बेदखल नहीं किया जा सकता है।
सीएम ममता ने साफ कहा कि, “जिन्होंने अपना पूरा जीवन इसी धरती पर बिताया है, उन्हें ही आज यह साबित करना पड़ रहा है कि वह इसी धरती की संतान है! मानवता के साथ इससे बड़ा विश्वासघात और क्या हो सकता है?” बता दे कि कथित तौर पर उत्तर 24 परगना के पानीहाटी, कूचबिहार के दिनहाटा और बीरभूम के इलमबाजार के बाद, राज्य में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) की घोषणा के बाद से 72 घंटों में तीन घटनाएं हुई हैं।
दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, “हम भाजपा की दहशत, विभाजन और घृणा की राजनीति के दुखद परिणाम देख रहे हैं।” उन्होंने ट्वीट किया कि खरदा के पानीहाटी निवासी प्रदीप कर (57) ने 27 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली।
उन्होंने पत्र में लिखा, “एनआरसी मेरी मौत के लिए ज़िम्मेदार है।” 28 अक्टूबर को कूच बिहार के दिनहाटा निवासी एक बुज़ुर्ग ने एसआईआर प्रक्रिया में उत्पीड़न के डर से अपनी जान देने की कोशिश की। और फिर आज, गुरुवार को, पश्चिम मेदिनीपुर निवासी क्षितिज मजूमदार (95) ने इलम बाजार में आत्महत्या कर ली—इस डर से कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी, उनका अस्तित्व ही सवालों के घेरे में आ जाएगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को समझाते हुए कहा, “किसी को भी उत्तेजित नहीं होना चाहिए, किसी को भी जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए। मां-माटी-जनता की सरकार आपके साथ है। हम बंगाल में किसी भी तरह से एनआरसी लागू नहीं होने देंगे—न तो सामने के दरवाजे से और न ही पिछले दरवाजे से।” सीएम ममता ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए तीखा सवाल किया, “इस राजनीति से प्रेरित मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदारी लेंगे? क्या भाजपा में सच्चाई स्वीकार करने का साहस है.”
***************************