Akhilesh Yadav said – change is certain in Bihar, All India coalition government will be formed under the leadership of Tejashwi, BJP is a deceitful party

गाजीपुर 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ सैदपुर पहुंचकर विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर बढ़ने के लिए अब बिहार तैयार है।

उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और हम सब उनके साथ हैं। बिहार में नई ऊर्जा और नई दिशा के साथ विकास का नया अध्याय शुरू होगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ षड्यंत्र किया है। यह पार्टी चुनाव के वक्त इस्तेमाल करती है और बाद में धोखा देती है। भाजपा किसी की सगी नहीं है, उसने बिहार की जनता को भी धोखा दिया है। जनता अब सब समझ चुकी है और इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की साख देश और विदेश दोनों में खत्म हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति तक अब प्रधानमंत्री की नीतियों पर टिप्पणी कर रहे हैं और उनका मज़ाक बना रहे हैं। एक तरफ अमेरिका अपने उद्योग और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैरिफ बढ़ा रहा है, वहीं भाजपा सरकार चीन के साथ व्यापार बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है।

चीन ने हमारे बाजारों पर कब्जा कर लिया है, जबकि भाजपा सरकार की नीतियों ने महंगाई और बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है।अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को खाद और डीएपी नहीं मिल रही, सरकारी धान खरीद नहीं हो रही, बिचौलिए किसानों की मेहनत लूट रहे हैं।

समाजवादी सरकार में एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां बनाई जा रही थीं ताकि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके, लेकिन भाजपा सरकार ने उन कामों को रोक दिया। उन्होंने वादा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों की मदद की जाएगी, मंडियां बनेंगी और युवाओं को नौकरी व रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को सिर्फ भाषणों में उलझाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा, जबकि दक्षिण भारत के भाजपा शासित प्रदेशों में उद्योग लग रहे हैं। भाजपा समाज में झगड़े और नफरत फैलाने का काम कर रही है। अब भाजपा के इंजन आपस में ही टकराने लगे हैं।

मतदाता सूची में एसआईआर घोटाले के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव कर रही है। पीडीए समुदाय के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन उनके बीच बीएलओ नहीं हैं। भाजपा पीडीए से घबराकर षड्यंत्र कर रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है और 2027 में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग का दायित्व है कि वोटर लिस्ट निष्पक्ष रखे, लेकिन उपचुनावों और विधानसभा चुनावों में स्पष्ट भेदभाव दिखाई देता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केवल कपड़े पहन लेने से कोई योगी नहीं बनता, योगी होना व्यवहार और लोकभाषा से सिद्ध होता है।

महंगाई और किसानों की बदहाली पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि खाद, बीज, मजदूरी, बिजली सब महंगे हो गए हैं लेकिन गन्ने का मूल्य उसी अनुपात में नहीं बढ़ा। चीनी मिलों पर पिछले वर्ष का बकाया भुगतान तक बाकी है।

भाजपा सरकार किसानों की जेब काट रही है।इससे पहले गाजीपुर पहुंचने पर अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल, मालाओं और गुलदस्तों से भव्य स्वागत किया। पूरा वातावरण समाजवादी नारों और उत्साह से गूंज उठा।

**************************