इतने इतने किलो गोल्ड और हीरे भी बरामद किलो गोल्ड और हीरे भी बरामद
मुंबई 02 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड के साथ सोना और हीरे जब्त किए हैं। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जब्ती 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गई।
कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष अभियान में 50.11 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 93.8 लाख रुपए के हीरे और 1.5 करोड़ रुपए मूल्य का 2.073 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले महीने भी यहां सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें एयरपोर्ट कर्मचारियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरोह सोने की तस्करी में शामिल था और तस्करों की मदद कर रहा था।
यहां हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी भी बढ़ती जा रही है। यह एक प्रकार का नशीला पदार्थ है, जो गांजे की श्रेणी में आता है। इसे पानी में उगाया जा सकता है और यह सामान्य सूखे ड्रग्स से ज्यादा महंगा होता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग बहुत अधिक है, जिसके कारण इसकी तस्करी खूब होती है।
****************************
Read this also :-
मेरे हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर रिलीज
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां का ऐलान