Husband commits suicide after strangulating his wife to death in Meerut, UP

मेरठ 20 Nov, (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में  परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक,परिक्षितगढ़ थाना पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने के संबंध में सूचना मिली थी। तत्काल सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद कर जांच शुरू की।

मृतकों सूरज (24) और मवी (22) के रूप में हुई। जो दोनों पति-पत्नी थे। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि हमें फोन आया कि दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि एक महिला बाइक के पास जमीन पर मृत पड़ी थी, जबकि पास में एक आदमी पेड़ लटका हुआ मृत रुप में मिला।

पुुुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उस व्यक्ति ने पहले पत्‍नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *