Woman driving BMW loses control in South Delhi, 4 people injured

नई दिल्ली 20 Nov, (एजेंसी) । दक्षिणी दिल्ली में एक बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार राहगीर घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि मस्जिद मोठ में दुर्घटना होने के बारे में सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, “बीएमडब्ल्यू कार, जिसे एक महिला चला रही थी, उसने सड़क किनारे खड़ी कार सियाज़ को टक्कर मार दी थी। संयोग से सियाज़ के अंदर कोई नहीं था।”

उन्‍होंने कहा, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि सियाज़ कार ने चार राहगीरों को भी टक्कर मार दी। घायल लोगों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर गर्गटे (50), मनोहर (62) और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई।“

उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, वे रात में खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे।

डीसीपी ने कहा, “उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया। सभी घायल व्यक्तियों की एमएलसी तैयार की जा रही है।”अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।डीसीपी ने कहा, “आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला ड्राइवर को भी उसके परिवार के सदस्यों के साथ मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

******************************

 

Leave a Reply