जलपाईगुड़ी/कोलकाता 22 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । एनजेपी स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को बरामद किया गया है।उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और डुआर्स की 56 युवतियों को युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार ले जाया जा रहा था।
हालांकि, युवतियों के परिवारों को बताया गया था कि नौकरी दिलाने के लिए बेंगलुरु ले जाया जा रहा है। सोमवार रात करीब नौ बजे एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने युवतियों को एक साथ देखा और उन्हें शक हुआ। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई।
युवतियों के पास कोई टिकट नहीं था। सभी के हाथों पर उनके कोच नंबर और बर्थ नंबर की मुहर लगी हुई थी। रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के संयुक्त अभियान में उक्त मानव तस्करी का खुलासा हुआ।
उक्त ट्रेन पटना जा रही थी और लड़कियों को कथित तौर पर बताया गया था कि उन्हें एक “आईफोन कंपनी” में नौकरी दिलाने के लिए बेंगलुरु ले जाया जाएगा।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें काम के लिए बेंगलुरु ले जाया जा रहा है। बिहार जाने वाली ट्रेन में युवतियों के बैठे जाने से जीआरपी का शक बढ़ गया।
इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने युवतियों को ले जाने के आरोप में कोलकाता के निवासी जितेंद्र पासवान और सिलीगुड़ी की निवासी चंद्रिका को स्टेशन पर ही हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। इन गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।
****************************