Human GPS Bagu Khan who facilitated more than 100 infiltrations killed, was active for 30 years

श्रीनगर ,30 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हुई एक भीषण मुठभेड़ में आतंक का पर्याय बन चुके और लंबे समय से वांछित आतंकी बागू खान उर्फ ‘समंदर चाचा को मार गिराया। 1995 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (क्कश्य) से अपनी गतिविधियां चला रहे बागू खान को आतंकी संगठनों के बीच ह्यूमन जीपीएस के नाम से जाना जाता था।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ गुरेज सेक्टर के नैशेरा इलाके में उस समय हुई, जब आतंकियों का एक दल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। इस ऑपरेशन में बागू खान के साथ एक और आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है।
बागू खान पिछले लगभग तीन दशकों में 100 से अधिक घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम देने में शामिल रहा।

गुरेज सेक्टर के बेहद दुर्गम पहाड़ी रास्तों और गुप्त मार्गों की उसे इतनी गहरी जानकारी थी कि उसके नेतृत्व में की गई घुसपैठ की अधिकांश कोशिशें सफल रहती थीं। इसी काबिलियत के चलते हर आतंकी संगठन के लिए वह बेहद अहम था।

मूल रूप से वह हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था, लेकिन उसने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत सभी बड़े आतंकी संगठनों के आतंकियों को गुरेज और आसपास के इलाकों से कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने में मदद की।

सुरक्षा बलों की निगरानी से सालों तक बचते रहे बागू खान का मारा जाना आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक और घुसपैठ नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत से नियंत्रण रेखा (रुशष्ट) के इस हिस्से में आतंकी गतिविधियों की योजना और उनके क्रियान्वयन पर गहरा असर पड़ेगा।

यह कार्रवाई गुरुवार को हुई उस मुठभेड़ के ठीक दो दिन बाद हुई है, जिसमें सेना ने गुरेज सेक्टर में ही दो घुसपैठियों को मार गिराया था। सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी जारी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

******************************