Akhilesh Yadav's scathing attack on BJP over increasing dependence on China

लखनऊ 31 Aug,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चीन से बढ़ते आयात और उसके भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को लेकर भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार जैसे भाजपा के नारे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि हकीकत यह है कि चीन पर भारत की निर्भरता लगातार बढ़ रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के माल से भारतीय बाज़ार भरते जा रहे हैं, जिसका सीधा असर देश के उद्योगों, कारख़ानों और दुकानों पर पड़ रहा है।

परिणामस्वरूप बेरोज़गारी तेज़ी से बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब चीन पर निर्भरता चरम पर होगी, तब वह मनमाने दाम पर सामान बेचेगा, जिससे महंगाई और बेरोज़गारी और अधिक बढ़ेगी।सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार चीन की हर ग़लत हरकत को अनदेखा करने को मजबूर है।

“जब चीन हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा बढ़ाता जाएगा तो भाजपा यही कहेगी कि ‘न कोई घुसा है और न कोई घुस आया है’।”उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि दिल्ली में बैठे ‘ड्रोनवाले’ इस सच्चाई को नहीं समझ पा रहे हैं, तो यूपी में बैठे ‘बुलडोज़र वाले प्रवासी जी’ ही बता दें कि चीन ने अब तक हमारी कितनी ज़मीन हड़प ली है, क्योंकि उनका अपना मूल निवास स्थान भी चीनी कब्ज़े का शिकार हुआ है।

अखिलेश यादव ने भाजपा से सवाल किया कि देश का क्षेत्रफल सरकार आने से पहले जितना था, क्या उतना ही अब भी है या चीन के कब्ज़े से घट गया है? उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “भूमि का पलायन थोड़े ही होता है, जो चलकर कहीं और चली जाए।”

**************************