गाज़ीपुर ,06 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। यूपी के गाज़ीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में 70 वर्षीय वृद्ध किसान जयकरण राम की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना रविवार रात की है, जब जयकरण राम खाना खाने के बाद अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार सुबह खेतों की ओर घूमने गए ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ अवस्था में देखा और सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि जयकरण राम के दो बेटे थे – बड़ा बेटा लाल बहादुर जो विदेश में काम करता है और छोटा बेटा जंग बहादुर, जो दिल्ली रोडवेज में कार्यरत है।
मरदह पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। गांव के लोगों ने बताया कि जयकरण राम मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
***************************
Read this also :-
आला रे देवा आला रे, शाहिद कपूर की देवा का खौफनाक टीजर रिलीज
तेरा बाप हिंदुस्तान, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का धांसू ट्रेलर आउट