Free demo acting class launched under the aegis of Deva Theater GroupFree demo acting class launched under the aegis of Deva Theater Group

नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से आदर्श नगर मुम्बई में स्थापित देवा थिएटर ग्रुप के द्वारा त्रयमासिक कैमरा एक्टिंग वर्कशॉप की शुरुआत की गई है। इस एक्टिंग वर्कशॉप का संचालन झारखंड की धरती से जुड़े अभिनेता देवानंद पासवान करते है। बॉलीवुड के चर्चित फिल्मकार राज कुमार हिरानी की फिल्म ‘पी के’ जैसी कई हिंदी फीचर फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता देवानंद पासवान को बॉलीवुड में देवा भाई के नाम से जाना जाता है। मुम्बई में अभिनय का प्रशिक्षण देने वाली कई संस्थान चल रहे हैं परंतु देवा थिएटर ग्रुप द्वारा संचालित इस वर्कशॉप की खास बात यह है कि यहाँ प्रतिदिन फ्री डेमो एक्टिंग क्लास और फ्री शो रील की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही साथ कोर्स के दौरान प्रशिक्षुओं को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी तथ्यों से भी अवगत कराया जाता है ताकि  भूमिका के अनुरूप पात्र जीवंत हो सके। 90 के दशक से ही देवा भाई स्टेज और फिल्म जगत में अपने अभिनय प्रतिभा के बदौलत विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं।

बकौल अभिनेता देवा नवोदित कलाकारों में मानवीय संवेदनाओं को आत्मसात कर कैरेक्टर में डूबने की चाहत को जगाना ही मेरा मूल उद्देश्य है ताकि पात्र मुखर हो कर स्क्रीन पर नज़र आ सके साथ ही साथ डायलॉग से जुड़े शब्दों का भाव भी अभिनय के क्रम में उभर कर सामने आए। इसके लिये हमने शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए सहज, सरल व व्यवहारिक पाठ्यक्रम तैयार किया है।

प्रस्तुति – काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *