Final T20 of the series with New Zealand today

*निर्णायक मुकाबले में भारत की नजरें शीर्ष क्रम पर*

अहमदाबाद,01 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय टीम बुधवार को यहां तीसरे और निर्णायक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी तो मेजबान देश के शीर्ष क्रम के युवा बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, इशान किशन और राहुल त्रिपाठी की तिकड़ी मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही है।

बुधवार को होने वाले मुकाबले के बाद भारत लंबे समय तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलेगा जिसके चलते युवा खिलाडिय़ों के पास ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले अपनी छाप छोडऩे का अंतिम मौका है।

बांग्लादेश में दोहरा शतक जडऩे के बाद से इशान बल्लेबाजी में लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं जबकि टर्न होती गेंद के खिलाफ गिल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

गिल एकदिवसीय प्रारूप की फॉर्म को टी20 में दोहराने में विफल रहे हैं। नियमित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली की गैरमौजूदगी में मिले मौकों का त्रिपाठी फायदा नहीं उठा पाए हैं।

रविवार को सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की पारियों ने भारत बड़ी मुश्किल से 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पाया।

श्रृंखला की पिचें समीक्षा के दायरे में हैं और देखना होगा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाडिय़ों को एक बार फिर स्पिन की अनुकूल पिच का सामना करना पड़ता है या नहीं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *