Explosion in a firecracker factory in Andhra Pradesh

8 लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर

अनकापल्ली,13 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई.

हादसे कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कोटावुतला मंडल के कैलासा शहर में रविवार दोपहर एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आकस्मिक विस्फोट हुआ. हादसे में मारे गए अधिकांश लोग और घायल होने वाले पूर्वी गोदावरी जिले के समरलाकोटा के हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों बनाने के लिए मशहूर इस फैक्ट्री में शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे.
विस्फोट के कारण जोरदार आवाज हुई और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की दीवारें जगह-जगह गिर गईं. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नरसीपट्टनम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर सीएम चंद्रबाबू ने दुख जताया. अधिकारियों ने सीएम चंद्रबाबू को घायलों की स्थिति के बारे में बताया. अधिकारियों ने सीएम को बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, गृह मंत्री अनीता ने कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. गृह मंत्री अनिता ने आतिशबाजी उद्योग में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. दुर्घटना वाले क्षेत्र में बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है.

स्पीकर अय्यन्नापत्रुडु ने भी आग की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. स्पीकर ने नरसीपट्टनम आरडीओ को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. स्पीकर अय्यन्ना ने नरसीपट्टनम एरिया अस्पताल के कर्मचारियों को सतर्क किया और उन्हें बिस्तर, वेंटिलेटर और स्टाफ उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

********************************