Engineer arrested taking bribe of Rs 50 thousand in Himachal

शिमला 11 Jan, (एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्थानीय अभियंता को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी इंजीनियर के कब्जे से घूस की राशि को भी बरामद किया है। मामले में प्राधिकरण के रेजिडेंट इंजीनियर देवांशु कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 (संशोधित) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस के कुल्लू थाना में एक शिकायत मिली थी, इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 नवंबर 2023 को स्थानीय अभियंता कार्यालय में एनओसी के लिए आवेदन किया था। इसमें शिकायतकर्ता को फोरलेन से कनेक्टिविटी मिलनी थी। आवेदन को रेजिडेंट इंजीनियर के कार्यालय में लंबित कर दिया गया। इंजीनियर ने एनओसी जारी करने की आड़ में रिश्वत मांगी थी।

आरोपी स्थानीय अभियंता ने शिकायतकर्ता को भुंतर सब्जी मार्केट में बुलाया था। इसके बाद स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक रामनाथ के नेतृत्व में दबिश दी गई। दबिश में रेजिडेंट इंजीनियर के कब्जे से 50 हजार की रिश्वत की राशि को बरामद किया गया है। कुल्लू विजिलेंस थाना के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने स्थानीय अभियंता के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है मंगलवार को बद्दी पुलिस जनपद के अंतर्गत मानपुरा थाना के एसएचओ को भी विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। करीब 72 घंटे के भीतर हिमाचल में विजिलेंस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *