Election Commission not satisfied with Kejriwal's reply on poison in Yamuna

5 सवाल पूछे; कल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली 30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : यमुना में जहर मिलाए जाने के दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। एक तरफ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी पूर्व सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हो पाया है।

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को सबूतों के साथ जवाब देने के लिए एक और मौका दिया है। चुनाव आयोग ने उनसे 5 सवाल किए हैं। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को कल 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है।

ECI not satisfied with Kejriwal’s answer on Yamuna poisoning, asked 5 questions and then asked for evidence; Answer sought by tomorrow : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया था।

उन्होंने कहा कि यदि इस पानी को दिल्ली जल बोर्ड के इंजनीयर्स ने नहीं रोका होता तो दिल्ली में नरसंहार हो जाता। भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल से जवाब मांगा था। ‘आप’ प्रमुख के जवाब के बाद चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे सवाल दागे हैं।

चुनाव आयोग ने पूछे ये सवाल

1. हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में किस प्रकार का जहर मिलाया?

2. इस जहर की मात्रा, प्रकृति और इसे पहचानने की विधि का क्या प्रमाण है, जिससे नरसंहार हो सकता था?

3. जहर कहां पर पाया गया था?

4. दिल्ली जल बोर्ड के किन इंजीनियरों ने इसे कहां और कैसे पहचाना?

5. इंजीनियरों ने जहरीले पानी को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए कौन सा तरीका अपनाया?

***********************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने