Dawoodi Bohra community offered Eid-ul-Azha (Bakrid) prayers

अजमेर 28 June (एजेंसी): राजस्थान के अजमेर में रिमझिम बौछार और खुशगवार मौसम के बीच मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज ने ईदुलअजहा (बकरीद) की नमाज अदा की। अजमेर में बहुत कम संख्या वाले दाउदी बोहरा समाज से जुड़े मुस्लिम परिवार स्टेशन के सामने शिवाजी पार्क के पास स्थित बोहरा ताहिरी मस्जिद पहुंचे और ईदुलअजहा की नमाज परंपरागत तरीके से अदा की।

सफेद धवल कपड़ों में दाउदी बोहरा समाज के लोग नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते रहे। अजमेर दाउदी बोहरा समाज के मोहम्मद भाई बोहरा ने बताया कि अब समाज के लोग अपने अपने घरों पर बकरीद मनाएंगे। दाउदी बोहरा समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी धरती इजिप्ट पर अल-हकीम मस्जिद के दौरे से भी खुश हैं।

यह मस्जिद दाउदी बोहरा समाज की सबसे बड़ी मस्जिद बताई जाती है। इधर, अजमेर दरगाह शरीफ में आम मुसलमान 29 जून को ईद की नमाज अदा करेगा। सार्वजनिक नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह में आयोजित होगी। इससे पहले दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा अकीदतमंदों के लिए आस्ताना खुलने के साथ ही खोला जाएगा और दोपहर में खिदमत के बाद बंद कर दिया जाएगा।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *