Crop tops give a stylish look to the saree, you can also tryCrop tops give a stylish look to the saree, you can also try

साड़ी एक एथनिक वियर है, साड़ी को पहनना हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रहा है. कोई त्योहार, पार्टी या फिर आम दिन साड़ी सभी को एक नया लुक देती है. साड़ी फीमेल के लिए कलर से लेकर फैब्रिक, पैटर्न आदि में एक वाइड रेंज देती है. लेकिन साड़ी को हमेशा से खास लुक उसका ब्लाउज ही देता है. कई बार साड़ी के साथ उसके ब्लाउज का कपड़ा मिलता है या फिर कभी-कभी सेमी स्टिच ब्लाउज भी मिलते हैं, जिनका फीमेल्स अपने हिसाब से बनवाती है.
हालांकि अब जरूरी नहीं है कि आप साड़ी के साथ हमेशा ब्लाउज ही कैरी करें, आप इसके साथ कुछ नया भी ट्राई कर सकती हैं.अगर आप रेग्युलर लुक से हटकर साड़ी पहनने का मन बना रही हैं और खुद को स्टालिश टच देना चाहती हैं, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप को पेयर करें. आपको बता दें कि इन दिनों क्रॉप टॉप के साथ साड़ी को पहनने का एक खास चलन चल रहा है.तो आइए जानते हैं क्रॉप टॉप के साथ साड़ी को किस तरह किया जा सकता हैं-
वी नेक क्रॉप टॉप लगेंगे बेहद अच्छे
इन दिनों प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज का ट्रेंड सा चल रहा है, ऐसे में आप अपने क्रॉप टॉप से एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं आप खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए वी-नेक क्रॉप टॉप को पहन सकती हैं. आप चाहें इसे साड़ी के अपोजिट कलर का भी ट्राई कर सकती हैं.
हाई नेक क्रॉप टॉप
आप साड़ी के साथ खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए हाई नेक क्रॉप टॉप को पेयर कर सकती हैं. इस लुक से आप पार्टीज में सबसे खास दिखेंगे. आप चाहें तो प्रिंटेड फिटेड हाई नेक क्रॉप को भी कैरी कर सकती हैं.इसके साथ आप गले में चोकर को पहने.
कॉलर्ड क्रॉप टॉप
अगर आप अपनी साड़ी को एक ट्विस्ट के साथ पहनकर सबको अपनी तरफ आकर्षित करना है तो ऐसे में कॉलर्ड क्रॉप टॉप भी साड़ी के साथ ट्राई करें. यह कॉलर्ड क्रॉप टॉप विद साड़ी लुक आप ऑफिस से लेकर त्योहार या पार्टी किसी में भी पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं.
पहनें सीक्वेंस क्रॉप टॉप
पार्टी में साड़ी पहनने के लिए इंस्टेंट स्पाइसअप करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीक्वेंस क्रॉप टॉप को पहने. इसके लिए साड़ी हैवी हो,प्लेन या प्रिंटेड आप सीक्वेंस क्रॉप टॉप को हर तरह की साड़ी पर पहन सकती हैं.
क्रॉप टॉप की स्लीव्स के साथ करें प्ले
क्रॉप टॉप पहनते समय स्लीव्स के साथ प्ले करके भी आप एक नया लुक कैरी कर सकती हैं. जैसे शोल्डर कट या ऑफ शोल्डर टॉप से स्टालिश लुक लेना. (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *