If you want to make children independent and confident, then make them do these small household chores.

03.01.2023 (एजेंसी)  –  बच्चों से घर के काम करवाने चाहिए या नहीं. अक्सर इस बात को लेकर हर किसी की अलग-अलग सोच होती है. लेकिन अगर एक्सपर्ट्स की सलाह माने तो बच्चों को घर का काम जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि ये उनके लिए फायदेमंद होता है. डॉक्टर्स का भी मानना है कि बच्चों से घर के काम करवाने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है उन्हें नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता है.

जानिए बच्चों से घर के कौन-कौन से काम करवाने चाहिए…बच्चों के घर के काम करवाने के फायदेएक्सपर्ट्स के मुताबिक, घर के कामों में योगदान देने से बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है. उनमें ये विश्वास बढ़ता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं. इससे फैमिली और घर में भी उनका योगदान बढ़ता है. बच्चे जिम्मेदार बनते हैं.

ये छोटे-छोटे काम आगे चलकर उनकी लाइफ में काम आते हैं.घर के काम करने से बच्चों का बढ़ता है कॉन्फिडेंसअगर पैरेंट्स अपने बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहते हैं, तो उससे घर के काम करवाने चाहिए. इससे उन्हें परिवार में अपनी जिम्मेदारी महसूस होती है और परिवार का महत्व समझते हैं. हालांकि, छोटे बच्चों से कौन-कौन से काम करवाने चाहिए, ये भी मैटर करता है.बच्चों से घर के कौन-कौन से काम करवाने चाहिएकपड़े सेट करवा सकते हैं.पौधों में पानी डालने को कह सकते हैं.

अपना बिस्तर ठीक करने को कह सकते हैं.खाना खाने के बाद बर्तन उठाना, टेबल साफ करनाखाने के लिए टेबल लगानाखेलने के बाद खिलौनों को सही जगह पर रखनाजूतों को शू रैक में रखवानाकिराने का सामान खरीदने में हेल्प लेनाघर के पालतू जानवरों को खाना खिलाने में मदद लेना.पैरेंट्स को क्या करना चाहिएजब आपका बच्चा घर के छोटे-मोटे काम करना शुरू करता है,

तो आप उसमें दिलचस्पी दिखाएं और उसकी कोशिश को नजरअंदाज न करें। घर के काम जब खत्म हो जाएं, तो आप उसके साथ पार्क में घूमने जाएं, उसके साथ थोड़ा समय बिताएं और उसे कहानी सुनाएं। इस मामले में आप अपने बच्चे से किसी परफेक्शन की उम्मीद न करें बल्कि उसकी हर छोटी कोशिश की भी सराहना करें। इस तरह आपका बच्चा आत्मविश्वास से भरपूर, जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनेगा.

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *