Comeback of actress Upasana Singh.......!

09.10.2024 –  यशी फिल्म्स के बैनर तले प्रवीण कुमार गुड्डरी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ से अदाकारा उपासना सिंह का कमबैक 14 साल बाद भोजपुरी फिल्म जगत में हो रही है। इस फिल्म में उपासना सिंह एक सख्त सास का किरदार निभा रही हैं।

Comeback of actress Upasana Singh.......!

जबकि इस के नायक व नायिका क्रमशः जय यादव और यामिनी सिंह हैं। सास-बहू के संबंधों के बीच आए उतार चढ़ाव को ड्रामेटिक अंदाज में बयां करती इस भोजपुरी फिल्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निकटवर्ती इलाकों में तेज गति से जारी है।

Comeback of actress Upasana Singh.......!

इस फिल्म में उपासना सिंह के साथ विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, देव सिंह, मनोज टाइगर राघव पांडेय, साहिल सिद्दीकी, रंभा साहिनी, दीपिका सिंह और एम.पी सिंह मुखिया जैसे कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *