CM Bhajan Lal received grand welcome in various districts including Sawai Madhopur, Dausa and Tonk.

जयपुर 26 Feb, (एजेंसी): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का उनके पूर्वी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन रविवार को सवाईमाधोपुर, दौसा एवं टोंक सहित विभिन्न जिलों में लोगों ने भव्य स्वागत कर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के प्रति लिए गए निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इन जिलों में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान लोगों ने उनपर फूल वर्षा कर और मालाएं पहनाकर भारी उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान श्री शर्मा ने विभिन्न जगहों पर आयोजित आभार एवं स्वागत सभाओं को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान बरसों से पानी की कमी से जूझता आ रहा है। इसलिए प्रदेशवासी इसके महत्व से भली-भांति परिचित हैं। ऐसी स्थिति में पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझाने वाली संशोधित पार्वती- कालीसिंध- चंबल परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) प्रदेश को पानी के मामले में समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश को पानी के मामले में समृद्ध बनाने के लिए हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने ईआरसीपी की शुरूआत की थी। लेकिन पिछली सरकार ने राजनीति करते हुए पूर्वी राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस परियोजना को अटकाने और भटकाने का कार्य किया। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ऐतिहासिक त्रिपक्षीय एमओयू पर इसे शीघ्र धरातल पर लाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसका बजट भी 37 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 45 हजार करोड़ कर दिया गया है।

उन्होंने कहा “हमारी सरकार मजदूर, युवा, महिला और किसानों की सरकार है। हमने मात्र दो महीने के कार्यकाल में ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा करना प्रारम्भ कर दिया है। राज्य सरकार 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। साथ ही उनके कौशल में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया गया। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यदि आवश्यकता हुई तो ऐसे मामलों की सीबीआई से भी जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में माफियों और बदमाशों ने राजस्थान को अपनी शरणस्थली बना रखा था। शक्ति और भक्ति की इस पावन धरा पर गुण्डाराज को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश को गैंगवार से मुक्त करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित की गई है। साथ ही राज्य सरकार ने 73 लाख परिवारों की महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर, गेंहू की एमएसपी पर 125 रूपए का अतिरिक्त बोनस तथा किसान सम्मान निधि की राशि में दो हजार रूपए की वृद्धि जैसे कई जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। देश को गरीबी से मुक्त करने तथा वंचित तबके को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनसे गरीबों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की मंशा के अनुरूप वोकल फॉर लोकल अभियान के जरिए गांव के व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल रहा है। रक्षा, वित्त, ऊर्जा, परिवहन तथा आभारभूत ढांचे सहित हर क्षेत्र में देश निरन्तर उन्नति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार की ताकत से चंद महीनों में ही दो बड़े ऐतिहासिक समझौते मूर्त रूप ले पाए हैं। केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयास से संशोधित पार्वती- कालीसिंध- चंबल परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) का त्रिपक्षीय एमओयू संभव हो पाया। वहीं शेखावाटी क्षेत्र को जल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र-हरियाणा तथा राजस्थान सरकार के बीच ताजेवाला हैड वर्क्स से जुड़ा समझौता हुआ जिससे सीकर, चुरू और झुन्झूनूं जिलों को यमुना का पानी मिल सकेगा और उनकी तीन दशक से अधिक पुरानी मांग पूरी होगी।

उन्होंने रविवार को विभिन्न जिलों में आभार सभाओं के सम्बोधन के दौरान नियमों का पालन करने का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए टोंक जिले के निवाई में आभार सभा में रात के दस बज जाने पर इसके बाद लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध का पालन करते हुए बिना माइक के ही लोगों से रूबरू हुए। बाद में मुख्यमंत्री पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन के निवास पर भी पहुंचे और उनके शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया। श्री जैन का गत दिनों लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

आभार और स्वागत सभाओं में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया एवं सी.पी. जोशी, विभिन्न विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *