Chief Minister Shri Hemant Soren attended the Sarhul festival

सरहुल पर्व के अवसर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन पर सिरम टोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने पूजा स्थल पहुंच कर सभी को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी।

सरना स्थल के जीर्णोद्धार का संकल्प

Chief Minister Shri Hemant Soren attended the Sarhul festival

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां सिरम टोली की पावन भूमि पर आकर सुखद अनुभति हो रही हैं। हमारे मार्ग दर्शक रामदयाल मुंडा जी का कथन था  “हम आदिवासियों का चलना ही नृत्य और बोलना ही संगीत है।” हम सब आज यहां आज जुटे हैं।हमारी विचार धारा हम लोगों को खूबसूरत और सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश देता है।अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करना है। जल, जंगल और जमीन हमारा है।इसे बचाना है।हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को सहेजने में योगदान देना है।अपनी व्यवस्था को भी मजबूत करना है।इस स्थल के साथ-साथ राज्य के सभी सरना स्थल का जीर्णोद्धार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

इस मौके पर पूर्व सांसद श्री सुबोधकांत सहाय एवं केंद्रीय सरना समिति के सदस्य उपस्थित थे।

***********************************************

चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

*मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

शौचालयों से ही समृद्धि संभव

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.