CBI filed chargesheet in BJP worker Abhijit Sarkar murder case

विधायक परेश पाल, दो पार्षद सहित 18 लोगों के नाम

कोलकाता 02 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021 में बेलेघाटा भाजपा कर्मी अभिजीत सरकार हत्याकांड के बाद हुए चुनाव हिंसा मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

आरोपपत्र में तृणमूल विधायक परेश पाल समेत कुल 18 लोगों के नाम हैं। सूची में तृणमूल के दो पार्षद पापिया घोष और स्वपन समाद्दार भी शामिल हैं।

सोमवार को आरोपपत्र दाखिल होने से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, नए मिले साक्ष्यों के आधार पर तृणमूल विधायक परेश पाल और दो पार्षदों समेत 15 अन्य लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। आरोपियों की कुल संख्या 18 है। सीबीआई की चार्जशीट पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने दावा किया है, “तृणमूल सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध को पूरा करने के लिए निर्दोष कार्यकर्ताओं पर हमला किया। अब एक-एक करके सच्चाई सामने आ रही है।” हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने पूरी घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया है। सत्तारूढ़ दल का दावा है, “भाजपा शुरू से ही 2021 की हिंसा के बारे में झूठा प्रचार कर रही है।

सीबीआई के जरिए उद्देश्यपूर्ण जांच की जा रही है। हम अदालत में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।” हालांकि, राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अभिजीत सरकार के परिवार की आंखों में एक बार फिर न्याय की उम्मीद जगी है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जब चुनावी नतीजे आए तो कुछ ही घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़क उठी। आधिकारिक रूप से इस हिंसा में 8 लोगों की जान गई। इनमें से एक बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की भी हत्या की गई थी।

*******************************