आज का राशिफल

मेष : भौतिक-सुख साधन हेतु व्यय संभव। आकस्मिक नई आशंकाओं से प्रभावित मन कोई गलत निर्णय ले सकता है। शासन-सत्ता के लोगों को लाभकारी अवसर मिलेंगे। घर में खुशहाली रहेगी।

बृषभ : उच्छृंखलता व ब्यग्रता महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एकाग्रता का अभाव पैदा करेगा। व्यावसायिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। किसी पुराने संबंध के प्रति विशेष निकटता की अनुभूति करेंगे।

मिथुन : भविष्य संबंधी चिंताएं मन में नकारात्नक विचार लायेंगी। श्रेष्ठजनों से नजदीकियां पैदा होंगी। शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिणाम का लाभ प्राप्त होगा। रोजगार क्षेत्र में प्रगति या लाभ के आसार हैं।

कर्क : संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा। शासन-सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कुछ प्रबल भौतिक इच्छाएं आपको उद्वेलित करेंगी। जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह मिलेगा।

सिंह : महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अपनी पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगी। भौतिक महत्वकांक्षाएं अभाव का एहसास करायेंगी। कुछ नई आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी। पूजा-पाठ में पूरा दिन मन केंद्रित होगा।

कन्या : पिता के सहयोग से मुश्किल भरे दिनों में राहत मिलेगी। भावना प्रधान मन रिश्तों से सहज ही प्रभावित हो जाता है लेकिन भावनात्मक अपेक्षाएं कष्ट की जननी बनेंगी। क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां रहेंगी।

तुला : भावना से उद्वेलित आपका मन निकट संबंधों के सुख-दुख के प्रति चिंतित होगा। पूर्वाग्रहवश मन में सगे-संबंधों के प्रति नकारात्मकता को न पालें। परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें।

वृश्चिक : किसी महत्वपूर्ण दायित्व की पूर्ति हेतु समुचित साधन व्यवस्था के लिए चिंता होगी। अच्छी योजनाओं द्वारा महत्वपूर्ण कायरे की पूर्ति करेंगे। उच्च महत्वकांक्षाएं रोजगार क्षेत्र में अधिक परिश्रम के लिए प्रेरित करेंगी।

धनु : भावनाओं पर नियंतण्ररख दायित्वों के प्रति सजग होना, प्रगति का सूचक है। परिजनों से कुछ भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं। महत्वपूर्ण योजनाएं सार्थक होती नजर आएंगी।

मकर : सामाजिक गतिविधियों में आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी। पुरानी समस्याओं को हल कर सुख की अनुभूति करेंगे। नये दायित्वों की पूर्ति हेतु परिश्रम तीव्र होगा। कुछ नई अभिलाषाएं आपको उत्साहित करेंगी।

कुंभ : किसी की कटु वाणी मन को दुखित कर सकती है। परिजनों से भावनात्मक संभव। किसी श्रेष्ठजन के स्नेह से मन प्रसन्न होगा। राजनीतिज्ञों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा।

मीन : नये संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सामाजिक संबंधों में संतुलित व्यवहार से आपकी गरिमा में वृद्धि होगी। कुछ बालसुलभता व असंयमित शब्दों का प्रयोग सगे-संबंधों में कटुता ला सकता है।

************************************

आज का राशिफल

मेष: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढंग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

वृष: अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं, जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है।

मिथुन: आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है।

कर्क: सिर्फ अकलमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं। कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा।

सिंह: रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास खय़ाल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा।

कन्या: आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है।

तुला: किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक: अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

धनु: सेहत बढिय़ा रहेगी। आर्थिक तौर पर सिफऱ् और सिफऱ् एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।

मकर: मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

कुंभ: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निपटाने में मदद करेंगे।

मीन: अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए।

********************************************

आज का राशिफल

मेष: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें।

वृष: काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है।

मिथुन: अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक्त एक-दूसरे के साथ बिताएं और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें।

कर्क: मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें, जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियां पाएंगे।

सिंह: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इक_ा करने में आपकी मदद करेगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं।

कन्या: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही जि़ंदगी की समस्याएं दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इनसान को आलोकित करता है।

तुला: स्वयं को शांत बनाए रखें, क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है।

वृश्चिक: अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा।

धनु: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे। आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक्त में ही कर देंगे, जितना वक्त आप अक्सर लेते हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है।

मकर: अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नजऱअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। दिन की शुरुआत से अंत तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। खाली वक्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं।

कुंभ: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा।

मीन: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें खऱीदना आसान होगा। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक्त ले सकता है।

***************************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज लोग आपके विचारों को सुनने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। इस राशि के लोगों को आज किसी करीबी से कोई खुशखबरी मिल सकती है।आज करियर के मामले में आपको सफलता मिलेगी। आज कोई भी फैसला सोच-समझ कर लेना बेहतर रहेगा। आज लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।

वृष राशि:आज आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा। आज रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी। आज आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आज आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। आज भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार आयेगा। आज बच्चे आपको गर्व होने की वजह देंगे।

मिथुन राशि:आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आज आपको नौकरी के सिलसिले में अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। आज आपको अपनी मनपसंद की कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढिय़ा रहेगा, कोई नई स्टोरी कवर करने के लिये मिल सकती है। आज आपका करियर नये रूप में उभरेगा। आपके साथ सब कुछ ठीक बना रहेगा।

कर्क राशि:आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके रुके हुए सभी काम पूरे होंगे। आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने का विचार करेंगे, जिसमें परिवार वाले सहयोग करेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का मन बना सकते है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज जॉब से रिलेटेड अच्छी खबर मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

सिंह राशि:आज आप जिस काम को पूरा करना चाहेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। इंजीनियरिंग कर रहे स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज निवेश और उधार लेन-देन के पहले अच्छे से सोच लेना बेहतर रहेगा। लव मेट अपने रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। आज शाम को घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट भी जा सकते हैं।

कन्या राशि :आज किस्मत आपके साथ रहेगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहे हैं, वो आज किसी मित्र की मदद से पूरा हो जाएगा। इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन बढिय़ा है। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। लवमेट आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच का प्लान बना सकते हैं।

तुला राशि:आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आप किसी काम को करते समय अपने मन को शांत रखें, तो आपका काम आसानी से सफल होगा। आज किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनके लिए रिश्ता आयेगा। आज किस्मत आपके साथ है।

वृश्चिक राशि:आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जिन चीजों को पाने के लिए आप लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, वो आज आपको मिल जायेगी। आज आपकी कोशिशें पूरी तरह से सफल होंगी। आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ मनाएंगे। आज अपने गुरु से परामर्श लेने के लिये दिन अच्छा है। इस राशि के बच्चों का आज पढ़ाई में मन लगेगा और दिन भी अच्छा रहेगा।

धनु राशि:आज आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे। इस राशि के जो लोग सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उनकी आय में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। आज आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। इस राशि के कॉन्ट्रेक्टर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसे आप बाखूबी निभायेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

मकर राशि :आज थोड़ी भाग-दौड़ बनी रहेगी। आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आज पारिवारिक विवादों से बचें। आज बातचीत करते समय वाणी पर संयम रखें। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कंपनी से जॉब के लिये ईमेल आ सकती है। आज मेहनत करने से काम सफल हो सकते हैं।

कुंभ राशि:आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा। आज मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बना सकते हैं। आज आपको आनन्द की प्राप्ति होगी। आज आप जो चाहेंगे, उसे हासिल कर लेंगे। आज दिन खत्म होते-होते आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे।

मीन राशि:आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करेंगे। आज आपको किसी व्यापारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आज मेहनत से काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आज आपको बड़ों का पूरा सहयोग मिलेगा। आज सरकारी कामों का निपटारा हो सकता है।

************************************************

 

आज का राशिफल

मेष: आज आप आर्थिक मामलों के संबंध में चिंता करेंगे। आप भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। आप अपने लक्ष्य के संबंध में बहुत स्पष्ट और दृढ़ होने से योग्य निर्णय ले सकेंगे।

वृष: आज आप पूर्णत: आत्मकेंद्री बनेंगे। यह स्वार्थीपन आपमें असुरक्षा और स्वामित्वभाव पैदा करेगा, ऐसी संभावना है। आपका यह बर्ताव जीवन साथी के साथ के संबंधों में घर्षण पैदा करेंगे। आपको लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं पर ध्यान देना होगा।

मिथुन: किसी समस्या का युक्तिपूर्वक हल लाने की सूझ आज आपको आपका काम अधिक विलंब किए बिना पूरा करने में मदद करेगी। आपको काम में उत्कृष्टता दर्शाने की आवश्यकता है। दोपहर के बाद का समय आपके लिए कम अनुकूल रहेगा।

कर्क: आज आपके अपने विचार ही आपको ऊर्जा प्रदान करेंगे। ऐसी संभावना है कि आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। किसी निश्चित क्षेत्र में नए संशोधन या बिजनेस द्वारा आपको लाभ हो सकते हैं।

सिंह: आज आप सतत कारकिर्दगी में प्रगति के संबंध में विचार करेंगे। आप अपने विचार और अभिप्रायों में दृढ़ रहेंगे। आपके अंतर्गत कार्य करने वाले सहकर्मियों को आप बिलकुल छूट नहीं देंगे। व्यक्तिगत जीवन में खुश रहने के लिए उदासीनता छोडें़।

कन्या: उच्च अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज बहुत अनुकूल दिन है। जबकि दिन में आपका मूड बारं बार बदलने से स्वभाव में थोड़ी उत्तेजना और चिड़चिड़ापन रहने की संभावना है।

तुला: अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहार लें। माता से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। जीवनसाथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें।

वृश्चिक: वाणिज्य के साथ जुड़े लोग नई भागीदारी या नया व्यावसायिक गठन करेंगे। पर समझौता करते समय उसके भावी परिणामों के संबंध में विचार कर सावधान रहें। आप अपनी शक्ति व्यापार पर केंद्रित करेंगे। अपने परिवार और निजी जीवन पर बराबर ध्यान देन की जरूरत है।

धनु: मन में भिन्न-भिन्न प्रकार की भावनाओं का अनुभव होगा। कभी आपको दुनिया खूब सुंदर लगेगी, तो कभी आप उसके बुरे पक्ष की टिप्पणी करते हुए दिखाई देंगे। फिर भी आप इस विरोधाभासी परिस्थिति में से बाहर आ सकेंगे ।

मकर: आज कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय बहुत संभलकर लेने जैसा है। बिना विचारे कोई भी कदम जीवन में भारी पड़ेगा और पछताने का समय आएगा। महत्त्वपूर्ण कदम उठाने से पहले इष्ट का स्मरण करने में ही समझदारी है।

कुंभ: आज आप कार्य के पीछे अपनी समस्त शक्ति लगा देंगे। जहां तक कार्य से संबंध है, तब तक आप लक्ष्यांक सिद्ध करने के लिए निष्ठा और प्रमाणिकता से कार्य करेंग। लोग महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए आप पर निर्भर रहेंगे।

मीन: आपके स्वभाव में भावुकता की मात्रा अधिक रहेगी। आप अपनी प्रियतमा या जीवनसाथी के समक्ष खूब नाट्यात्मक और अद्भुत रूप से अपने आपको अभिव्यक्त कर सकेंगे।

*************************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि: आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। लोग आपके विचारों को सुनने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। इस राशि के लोगों को आज किसी करीबी से कोई खुशखबरी मिल सकती है। करियर के मामले में आपके ऊपर अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे करके आप उसे संभाल लेंगे। सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे।

वृष राशि: आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे। स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास आयेगी। आपके मन में कुछ बड़े विचार आयेंगे। भरोसेमंद लोगों से सही सलाह और मदद मिलेगी। कुछ पढऩे या कुछ नया सीखने में रुचि होगी।

मिथुन राशि: आज आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के लेखकों के लिए आज का दिन बहुत बढिय़ा है। आपको नौकरी से संबंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। कोई नई स्टोरी कवर करने के लिये मिल सकती है। आपका करियर नये रूप में उभरेगा। आपके साथ सब कुछ ठीक बना रहेगा। कॉलेज में साथियों से मदद मिल सकती है। पार्टनर से सहयोग मिलता रहेगा।

कर्क राशि: आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप ज्यादातर समय परिवारवालों के साथ बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं। किसी भी स्थिति को लेकर ज्यादा संघर्ष करने या खुद को निराश करने से बचें। सब कुछ अपने सोचे हुए तरीके से पूरा होने की उम्मीद कम है। परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है।

सिंह राशि: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। जिस काम को पूरा करना चाहेंगे, उसमें थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं। किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है। शाम को कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट जा सकते हैं। आज किसी से कोई भी बात सोच-विचार कर ही कहें, वरना थोड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।

कन्या राशि: आज किस्मत आपके साथ रहेगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहे हैं, वो आज किसी फ्रेंड की मदद से पूरा हो जाएगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। आपको कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है। अचानक से धन लाभ भी होगा।

तुला राशि: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। कोई भी काम करते समय अपने मन को शांत रखेंगे, तो आपका काम आसानी से सफल होगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए रिश्ते आ सकते हैं। मनोरंजन से जुड़े कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं। आपका कोई दोस्त या साथ का व्यक्ति थोड़ा परेशान हो सकता है।

वृश्चिक राशि: आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपकी कोशिश पूरी तरह से सफल होगी। दोस्तों के साथ खुशियाँ मनाएंगे। आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा। मानसिक रूप से आप मजबूत बने रहेंगे। आपके मन की शंका भी दूर होगी। परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। किसी के साथ बातचीत में आपको बहुत हद तक सलता मिल सकती है। दूसरों पर आपकी बातों का गहरा असर होगा।

धनु राशि: आज आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती है, जिसमें आप सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा। आज आसपास के लोगों से तारीफ मिलेगी। आपको पैसों का फायदा भी होगा। किसी नए कारोबार की रूपरेखा बना सकते हैं। आप अपने मन की बातें पार्टनर से शेयर कर सकते हैं। आपको माता-पिता से सुख मिलेगा।

मकर राशि: आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। किसी कंपनी से जॉब के लिये कॉल आ सकती है। आप किसी बात को लेकर बेचैन हो सकते हैं। आपका मन कहीं भटक सकता है। आपको बच्चों की देखभाल की भी जरूरत है। आसपास के किसी व्यक्ति के बारे में आपको गलतफहमी हो सकती है। किसी के बारे में अपनी राय बनाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना बेहतर होगा।

कुंभ राशि: आज आपका रूझान आध्यात्म की तरफ रहेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बना सकते हैं। आपको आनंद की प्राप्ति होगी। खुद को फीट महसूस करेंगे। दिन खत्म होते-होते आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। बिजनेस में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे। दोस्तों से सहयोग मिलेगा।

मीन राशि: आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढ़ंग से काम करेंगे। आपको किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है। अपनी मेहनत से हर काम को सफल बनाने की ताकत रखेंगे। आपको बड़ों का पूरा सहयोग मिलेगा। ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

**********************************

आज का राशिफल

मेष: आपका दिन स्वीकारात्मक विचारों के साथ बीतेगा। परंतु विशेष आत्मविश्वास से दूर रहना हितकर है। अन्यथा उसके कारण आप गलत दिशा में चले जाएंगे, ऐसी संभावना है। दोपहर बाद आप अकारण हताशा अनुभव करेंगे। इसलिए जो कार्य करें, उसमें संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

वृष: आज आप व्यवसाय को कम और घर तथा पारिवारिक मामलों को अधिक महत्त्व देंगे। घरेलू समस्या में गहरी रुचि लेकर परिवारजनों के साथ बैठकर आत्मीयतापूर्वक उसकी चर्चा करेंगे। शाम का समय उनके साथ आनंद से बिताएंगे। आज आपके ध्यान का केंद्र परिवार ही होगा ।

मिथुन: सतत भाग-दौड़भरी जिंदगी से थोड़ा समय विराम लेकर यात्रा पर जाने की आपकी इच्छा होगी। यात्रा का सफल आयोजन आपकी यात्रा को सुखद और आनंदपूर्ण बनाएगा। जबकि दोपहर बाद आपका लक्ष्य कार्य की ओर मुड़ेगा।

कर्क: अधूरे कार्य पूरे करने के लिए आप पर्याप्त प्रयत्न करेंगे। निजी जीवन की अपेक्षा आज ऑफिस के कार्य को प्राथमिकता देकर मन लगाकर कार्य करेंगे। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा । जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग मिलेगा ।

सिंह: आपका पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होगा। आज का दिन आपके लिए अनुकूल न होने से आपको समझौतापूर्ण व्यवहार अपनाने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आप वैसा व्यवहार नहीं रखेंगे, तो आपके पक्ष में कोई बात नहीं बनेगी। ऑफिस में काम के पीछे अधिक समय देना पड़ेगा ।

कन्या: पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के साथ बिताए गए आरामदायक पल आपको मानसिक स्फूर्ति और संतोष का अनुभव कराएंगे। पर शाम के समय आपको उदास वातावरण में मानसिक तनाव रहेगा । उस समय आपको जीवनसाथी के प्रेम और सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी ।

तुला: आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं, उसमें टेक्नोलॉजी से अवगत होने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे। आप उत्साह, उमंग से ओत-प्रोत रहेंगे । दोपहर बाद आप थोड़ा चिंतित और अस्वस्थ रहेंगे । शेयर बाजार या सट्टा में आपकी गणना सच्ची साबित होगी। आपको अपना मस्तिष्क शांत रखन की जरूरत है।

वृश्चिक: नए-नए विषयों के प्रति आपका ध्यान आकर्षित होगा। किसी भी व्यक्ति से ढेर सारी अपेक्षा न रखें, क्योंकि उसके कारण आपकी छाप खराब हो सकती है। दोपहर बाद आपका उत्साह उमंग बढ़ेगा और आप परिश्रम करने का प्रयत्न करेंगे। आज का दिन रचनात्मक रहेगा।

धनु: आपके अंदर स्थित काबिलीयत या कार्यक्षमता को बढ़ाने का दिन है, क्योंकि आज आप जोश और उत्साह से ओत-प्रोत होंग। कानून और व्यवस्था के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए अनकूल दिन है। दिन आगे बढऩे के साथ उत्साह में भी वृद्धि होगी। आपका सुसुप्त मन सक्रिय होने से कार्य स्थान पर सही निर्णय लेने में वह सहायक होगा ।

मकर: आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए आप सक्रिय बनेंगे और पैसे की बचत के लिए योजना बनाएंगे। मात्र योजनाएं बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि उसको अमल में लाने की भी सलाह है। दोपहर के बाद आप पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर घरेलू समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे ।

कुंभ: आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है। आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है, इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरूरत है। दोस्तों का साथ राहत देगा। ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा।

मीन: अब तक यह बात आपको समझ में आ गई होगी कि आर्थिक आयोजन करना आवश्यक है। अपने आर्थिक ढांचे को पुन: व्यवस्थित करने के लिए आज अनुकूल दिन है। दोपहर बाद कारकिर्दगी के क्षेत्र में नई दिशाएं खुलती हुई प्रतीत होंगी।

**************************************

आज का राशिफल

मेष : भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति होने के आसार हैं। नौकरी का वातावरण सुखद होगा। सगे-संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी। निकट संबंधों में शंकाओं को न हावी होने दें। जीवन साथी का स्नेह मिलेगा।

बृषभ : विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी। महत्वपूर्ण कार्यो में आलस्य न करें। अवरोधित कार्य हल होंगे। योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा। घर में खुशहाली रहेगी।

मिथुन : अच्छे कार्यो द्वारा प्रशंसा के पात्र बनेंगे। राजनीतिज्ञों के लिए ग्रहों का सहयोग प्राप्त होगा। संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें। माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

कर्क : अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे। सुंदर आकांक्षाओं की पूर्ति होगी। बीती हुई बातों को भूलने की कोशिश करें। रोजगार में कुछ अच्छे अवसर बनेंगे। भौतिक इच्छाएं बलवती होंगी।

सिंह : नकारात्मक चिंताओं को त्यागें। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अपनी पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगी। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। भावावेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव। घर में खुशहाल वातावरण रहेगा।

कन्या : किसी नये कार्य में आपका रुझान बढ़ेगा। किसी महत्वपूर्ण फैसले के लिए मन केंद्रित होगा। नौकरी का वातावरण सुखद होगा। नवीन योजनाओं द्वारा प्रगति के आसार बनेंगे।

तुला : पारिवारिक चिंताएं मन को परेशान करेंगी। घरेलू कायरें में अत्याधिक व्यय का योग है। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी। परिवार में कोई सुखद स्थिति प्रसन्नता लाएगी। महत्वाकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी।

वृश्चिक : पारिवारिक वातावरण सुखद व उत्साहपूर्ण होगा। महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा। आर्थिक क्षेत्र में लाभ के आसार हैं। परिश्रम का समुचित लाभ प्राप्त होगा।

धनु : उपस्थित साधनों में संतुष्ट व तृप्त होने का प्रयत्न करें। मन सुंदर कल्पनाओं से प्रभावित होगा। निर्थक दूसरों की आलोचना न करें। नये संबंध के प्रति के प्रति निकटता बढ़ेगी।

मकर : अपने अंदर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें। कुछ नई अभिलाषाएं मन में जागृत होंगी। प्रियजनों का सन्निध्य मिलेगा। गुप्त विरोधियों से सतर्क रहें। विभागीय परिवर्तन से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ : कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुबिधाग्रस्त होगा। अच्छे कायरें के लिए प्रशंसनीय होंगे। शासन-सत्ता से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। राजनीतिज्ञों के लिए समय अनुकूल होगा। घर में खुशहाली रहेगी।

मीन : भावनात्मक समस्याओं पर सगे-संबंधों में खुलकर बात करें। कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे। महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर न टालें। पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

********************************

आज का राशिफल

मेष: अवसाद के खि़लाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। घर की जरूरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं, जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं।

वृष: खाते-पीते वक्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है।

मिथुन: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी जि़ंदगी और सेहत का सम्मान करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।

कर्क : बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपके दोस्त आपको ऐसे वक्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो।

सिंह: कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें।

कन्या: किसी झगड़ालू इनसान से वाद-विवाद आपका मूड खऱाब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी।

तुला: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा।

वृश्चिक: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपकी स्वच्छंद जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें।

धनु: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि जऱा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर खऱाब असर डालते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे।

मकर: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। कार्यालय में सब कुछ आपके पक्ष में जाता नजऱ आ रहा है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

कुंभ: अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आख-कान खुले रखने की।

मीन: अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है।

***************************

आज का राशिफल

मेष: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं। कोई चि_ी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी।

वृष: अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएं, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिफऱ् खय़ाली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है।

मिथुन: दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख्य़ाल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी।

कर्क: जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं, लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा।

सिंह: किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आर्थिक तौर पर सिफऱ् और सिफऱ् एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी।

कन्या: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे।

तुला: ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।

वृश्चिक: सुकून हासिल करने लिए कुछ पल कऱीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। किसी से आंखें चार होनी की काफ़ी संभावना है।

धनु: ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढऩे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है।

मकर: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है,। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है।

कुंभ: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए।

मीन: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष: आपका दिन स्वीकारात्मक विचारों के साथ गुजरेगा। पर विशेष आत्मविश्वास से दूर रहना हितकर है। नहीं तो आप गलत दिशा में चले जाएंगे, ऐसी संभावना है। दोपहर बाद अकारण हताशा का अनुभव करेंगे। इसलिए जो भी कार्य करें, उसमें संतुलन बनाए रखना जरुरी है।

वृष: आपके आज के दिन की शुरुआत शायद मानसिक तनाव के साथ होगी। समस्याओं की जड़ कहां है, उसकी खोज करने के प्रयास में भूतकाल पर नजर दौड़ाएंगे। सभी समस्याओं का मूल आपकी भूलों और आपके द्वारा स्वयं उठाए गए कदमों में ही है। व्यापार में लाभ होने की संभावना बन रही है।

मिथुन: सतत भाग-दौड़भरी जिंदगी से थोड़ा समय विराम लेकर यात्रा पर जाने की आपकी इच्छा होगी। यात्रा का सफल आयोजन आपकी यात्रा को सुखद और आनंदपूर्ण बनाएगा। जबकि दोपहर बाद आपका लक्ष्य कार्य की ओर मुड़ेगा।

कर्क: अधूरे कार्य पूरे करने के लिए आप पर्याप्त प्रयत्न करेंगे। निजी जीवन की अपेक्षा आज ऑफिस के कार्य को प्राथमिकता देकर मन लगाकर कार्य करेंगे। दांपत्य जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग मिलेगा। शाम का समय प्रिय व्यक्ति के साथ स्मरणीय बनेगा।

सिंह: आज आपका पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होगा । आज का दिन आपके लिए अनुकूल न होने से आपको समझौतापूर्ण व्यवहार अपनाने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आप वैसा व्यवहार नहीं रखेंगे तो आपके पक्ष में कोई बात नहीं बनेगी। ऑफिस में काम के पीछे अधिक समय देना पड़ेगा।

कन्या: पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के साथ बिताए गए आरामदायक पल आपको मानसिक स्फूर्ति और संतोष का अनुभव कराएंगे। पर शाम के समय आपको उदास वातावरण में मानसिक तनाव रहेगा। उस समय आपको जीवनसाथी के प्रेम और सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी ।

तुला: आज आप प्रिय व्यक्ति के प्रति स्वामित्व की भावना प्रदर्शित करते हुए उसके प्रति प्रेम अभिव्यक्त करेंगे। आज छोटी-छोटी बातें भी आपको अस्वस्थ बनाएंगी। पर अमूक बातों को छोड़कर आपका जीवन सरलतापूर्वक चलेगा। सुख- शांति से रहने के लिए खुद में आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है।

वृश्चिक: नए-नए विषयों के प्रति आपका ध्यान आकर्षित होगा। किसी भी व्यक्ति से ढेर सारी अपेक्षा न रखेंं, क्योंकि उसके कारण आपकी छवि खराब हो सकती है। दोपहर बाद आपका उत्साह उमंग बढ़ेगा और आप परिश्रम करने का प्रयत्न करेंगे । आज का दिन रचनात्मक रहेगा ।

धनु: गृहकार्य की दैनिक प्रवृत्तियों में आपका दिन व्यतीत होगा। मित्रों या साथी कर्मचारियों के साथ सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे। आज अधिक खर्च होने की संभावना होने से अनावश्यक खरीददारी न करें।

मकर: आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए आप सक्रिय बनेंगे और पैसे की बचत के लिए योजना बनाएंगे। मात्र योजनाएं ही न बनाएं, बल्कि उसको अमल में लाने की भी सलाह है। दोपहर के बाद आप पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर घरेलू समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे।

कुंभ: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है।

मीन: अब तक यह बात आपको समझ में आ गई होगी कि आर्थिक आयोजन करना आवश्यक है। आप अपनी सभी समस्याओं का हल खोज निकालेंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।

******************************

 

आज का राशिफल

मेष: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी।

वृष: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है, जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो।

मिथुन: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा।

कर्क: लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आपका धन कहां खर्च हो रहा है, इस पर आपको नजर बनाए रखने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है।

सिंह: सुकून हासिल करने लिए कुछ पल कऱीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। दिन चढऩे पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। दोस्त शाम के लिए कोई बढिय़ा योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।

कन्या: आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

तुला : शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा।

वृश्चिक: कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी।

धनु: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिफऱ् आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईष्र्या और नफऱत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं।

मकर: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा।

कुंभ: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा।

मीन: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। कोई नया रिश्ता न सिफऱ् लंबे वक्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा।

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष: अवांछित यात्राएं थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे।

वृष: आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोडऩा पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है।

मिथुन: आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका खय़ाल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक्त बिताएं और शिकायत करने का मौक़ा न दें।

कर्क: आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है।

सिंह: धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिफऱ् नाकामी आपके हाथ लगेगी।

कन्या: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी-आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी।

तुला: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुजऱे हैं। नयी गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है।

वृश्चिक: उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है।

धनु: अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है।

मकर: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपए लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नजऱ आए और विशेष हो।

कुंभ: आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर खऱाब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी।

मीन: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है।

********************************************

आज का राशिफल

मेष: आज आप नए कार्य शुरू कर सकते हैं, परंतु आपके विचार स्पष्ट न होने से उलझन बढऩे की संभावना है। व्यवसाय में स्पर्धा का अनुभव होगा। लघु प्रवास होने की संभावना है। दोस्तों के साथ संबंध अच्छा रहेगा। उसमें लाभ होगा। स्त्रियों को बोलने पर नियंत्रण रखना पड़ेगा।

वृष: उलझनपूर्ण मानसिकता के कारण महत्त्वपूर्ण अवसर खोएंगे। नए कार्य शुरू करने के लिए अनुकूल दिन नहीं है। जिद्दी स्वभाव के कारण किसी के साथ मतभेद हो सकता है। अपनी वाकपटुता से आप किसी को आकर्षित कर सकेंगे। आपके परिवार में शांति बनी रहेगी।

मिथुन: आज आप उत्साहित और स्फूर्ति का अनुभव कर सकेंगे। आज अच्छे कपड़े और आभूषण पहनेंगे। स्वादिष्ट भोजन करेंगे और सगे-संबंधियों के साथ आपका दिन खुशी में व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन में संतोष और शांति प्राप्त कर सकेंगे। वित्तीय लाभ और योजनाओं को पूरा करने के लिए अच्छा दिन है।

कर्क: उलझन के कारण महत्त्वपूर्ण निर्णय अभी न लेने की सलाह दी जा रही है। किसी के साथ संघर्ष या विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति सजग न रहने पर स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कानूनी मामलों में सजगता के साथ आगे की ओर बढ़ें। आपकी प्रतिष्ठा को कलंक लगने की संभावना है।

सिंह: आज आपको लाभ होने की संभावना है, परंतु आपका मनोबल स्पष्ट न हो तो मिला हुआ अवसर भी खोने की संभावना है। स्त्री मित्रों से मिलकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा।

कन्या: नए कार्य शुरू करने के लिए आपने जो योजनाएं बनाई हैं, वो पूरी कर सकेंगे। पिता के साथ निकटता बढ़ेगी। मान-सम्मान बढ़ेगा। सरकारी कामकाज में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन में मेल और शांति रहेगी। पैसे की वसूली या व्यापार के उद्देश्य से यात्रा होगी।

तुला: साहित्य में रुचि रखने वाले बौद्धिक लोगों से मिलकर ज्ञान की चर्चा में समय व्यतीत होगा। नए काम की शुरूआत आज आप कर पाएंगे। किसी लंबे सफर पर या किसी यात्राधाम के दर्शन हेतु प्रयाण करेंगे। विदेशगमन और विदेश स्थित आपके स्वजनों के समाचार पाने की संभावना है।

वृश्चिक: आज अपने स्वभाव और व्यवहार पर काबू रखना आवश्यक है। कोई नए कार्य आरंभ न करें। स्वास्थ्य खराब होने की संभावना होने से खानपान में ध्यान रखें। अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है। धार्मिक कार्य या साधना के लिए समय अच्छा है।

धनु: अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें। यही वक्त है, जब आप अपने बारे में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए।

मकर: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गई लापरावाही महंगी साबित हो सकती है।

कुंभ: आज का दिन मनोव्यथा और भय से भरपूर रहेगा। विचार तेजी से बदलने के कारण आप दुविधा में रहेंगे और किसी निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। संतान की चिंता परेशान करेगी। आपको पेट की तकलीफ होने की संभावना है।

मीन: आप घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आसपास के लोगों को दुखी कर सकती है।

**************************************

आज का राशिफल

मेष राशि:आज आपको मेहनत के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आज किसी ऐसे रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है। अगर आप जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज का दिन बहुत अच्छा है । इस राशि के बिल्डर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज किसी नयी डील से आपको फायदा हो सकता है । लोग आज आपके स्वाभाव से प्रभावित होंगे ।

वृष राशि:आज का दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आयेगा । व्यापारी वर्ग को आज धन लाभ हो सकता है । सिविल इंजीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। ऑफिस में काम आसानी से पूरे होंगे। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आज किसी से फ्रेंडशिप करने के लिए दिन अच्छा है। परिवार में सबके साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।

मिथुन राशि:आज का दिन आपके लिये अनुकूल रहेगा । ऑफिस में एक के बाद एक सारे काम पूरे होते जाएंगे। तरक्की के नये रास्ते भी नजर आएंगे । सीनियर्स के सपोर्ट से आपको पदोन्नति का अवसर मिल सकता है । इस राशि के वकीलों के लिए भी आज का दिन अच्छा है। स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा। प्रोजेक्ट को बनाने में आ रही समस्या दूर होगी। विवाहितों के लिए आज का दिन बढिय़ा है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं।

कर्क राशि:कई दिनों से चली आ रही पारिवारिक परेशानी आज दूर हो जाएगी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। ऑफिस में आज कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती हैं । स्टूडेंट्स को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। आज दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, आपको उनसे संभलकर रहना चाहिए। शाम को घर आते समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, आपको अच्छा लगेगा । स्वास्थ्य आज थोड़ा मिला-जुला रहेगा, बेहतर होगा कि जंक फूड को एवॉयड करें ।

सिंह राशि:आज आप किसी मित्र के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं।आज आपको जीवनसाथी से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। बच्चों का होमवर्क पूरा न होने पर ट्यूशन टीचर्स से थोड़ी डांट पड़ सकती है । परिवारवालों के साथ टाइम स्पेंड करने पर सबको अच्छे से समझ पायेंगे। उनके साथ बाहर डिनर पर भी जा सकते हैं। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा । आज सड़क पर वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।

कन्या राशि:आज खुद को पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे और इसी एनर्जी के प्रयोग से ऑफिस में कई दिनों से रुका हुआ काम समय पर पूरा कर लेंगे । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है । अगर आप किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है। लवमेट के लिए भी आज का दिन बढिय़ा रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं ।आपको निवेश के मामले में किसी से अच्छी सलाह मिल सकती है ।

तुला राशि:आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है। आज आपकी काबिलियत को देखकर कई लोग आपसे प्रभावित होंगे। सोसायटी में आपको सम्मानित किया जा सकता है । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है । घर में रखे पुराने टी.वी. या फ्रिज को बेचने पर उम्मीद से ज्यादा पैसे मिल सकते हैं ।आज किसी बात को लेकर किसी मित्र से थोड़ी अनबन हो सकती है, बेहतर होगा फालतू की बहस करने से बचें । आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । आपको अपना हुनर दिखाने के लिए कई सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि:आज का दिन सामान्य रहेगा। ऑफिस के काम को पूरा करने में थोड़ी अड़चने आ सकती है लेकिन किसी सहकर्मी की मदद से परेशानियां दूर हो जाएंगी । आज परिवार में किसी पार्टी का आयोजन करने से सभी सदस्यों में तारतम्य बना रहेगा। किसी नये काम को शुरू करने जा रहे हैं, तो
पहले अपने माता-पिता की राय लेना अच्छा रहेगा । सोसायटी के लोग आज आपके सामाजिक कार्यों से खुश रहेंगे । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा । लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है ।

धनु राशि :आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। आज बच्चों के साथ किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। परिवार में प्यार बढ़ेगा। आज किसी काम से दोस्त के घर जा सकते हैं ।इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। प्रेम-प्रसंग में सफलता निश्चित है। आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा ही रहेगा। विरोधी पक्ष आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।

मकर राशि :आज आपका मन स्थिर रहेगा । ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी। साथ ही सीनियर्स आपके काम से खुश होकर कोई बुक गिफ्ट कर सकते हैं । बेहतर होगा कि आज किसी दूसरे के काम में बेवजह अपनी राय न दें । अगर आज कोई मित्र आपकी प्रशंसा कर रहा है तो सावधान रहिये, इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है । स्वास्थ्य आज पहले से ठीक रहेगा । इस राशि के पोस्टमैन के लिए आज का दिन अच्छा है । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार आएगा।

कुंभ राशि :आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी । इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन अधिक फायदा देने वाला है । अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो अपने जीवनसाथी से जरूर पूछ लें। धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं। खुशियों का आगमन होगा । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा । पढ़ाई में थोड़े फेर-बदल करेंगे तो करियर में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं ।अगर परिवार संग कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज का दिन अच्छा है । स्वास्थ्य भी आज अच्छा रहेगा।

मीन राशि:आज का दिन यात्रा में बीतेगा । ऑफिस के किसी काम से विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा पर जाते समय जरूरी कागजात ले जाना न भूलें। घर में किसी दूर के रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल बनेगा । रूठे हुए मित्र को मनाने के लिए आज का दिन अच्छा है। किसी रेस्टोरेंट में जाने का प्लान भी बना सकते हैं । इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन बढिय़ा है, साथ ही तरक्की के नये रास्ते खुले नजर आएंगे।

***********************************

आज का राशिफल

मेष: जो समस्याएं आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है।

वृष: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही जि़ंदगी की समस्याएं दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इनसान को आलोकित करता है।

मिथुन: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप आसानी से पैसे इक_ा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कजऱ् वापस मिल सकते हैं या फिर किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा।

कर्क : आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी, जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे, आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं, वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो।

सिंह: तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके खि़लाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो।

कन्या : आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी।

तुला: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे।

वृश्चिक: आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी।

धनु: सेहत बढिय़ा रहेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। वक््त पर आपकी मदद किसी की जि़ंदगी बचा सकती है।

मकर: जि़ंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएं। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दु:खी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें, लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है।

कुंभ: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बेटी की बीमारी आपका मूड खऱाब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है।

मीन: चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी।

*****************************

आज का राशिफल

मेष : सुकून हासिल करने लिए कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ बिताएं। अपने गुस्से पर काबू रखें और आफिस में सबके साथ ढग़ से व्यवहार करें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आज फायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएं।

वृष : मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। नई चीजों पर ध्यान लगाएं और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें।

मिथुन : आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियां साझा करें।

कर्क: ज्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक्त में आप फिर पा सकें। रिश्तेदारों के यहां जाना उससे काफी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके जेहन में आएं।

सिंह : मजबूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इजाफा करेगा। किसी भी तरह के हालात को काबू में रखने के लिए इस रफ्तार को बरकरार रखिए। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वह आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

कन्या : आपके घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद रहेगा। हालात को काबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीके से हल करने की कोशिश करें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुंच में होगी।

तुला : अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है।

वृश्चिक : खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नए करार फायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं पहुंचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाजी में निर्णय न लें।

धनु: सफलता करीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। अचानक मिली कोई अच्छी खबर आपका उत्साह बढ़ा देगी।

मकर: आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें, जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। अपना अतिरिक्त समय नि:स्वार्थ सेवा में लगाएं। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा।

कुंभ : आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

मीन : आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं।

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष: आज छोटी-छोटी बातों में आप दिमागी संतुलन खोएंगे। अपने क्रोधी स्वभाव को काबू में नहीं रख पाए, तो मात्र अपना ही नहीं, अपने आसपास के लोगों का भी मूड़ बिगाड़ेंगे। आज आप शायद घर पर अकेले रहना पसंद करेंगे अथवा घर में कोई फिल्म देखेंगे। ऐसा करने से गुस्से को काबू में रखें।

वृष: आज कोई आपको चिढ़ाने का प्रयास करेगा और उस बात को भूल जाने के बदले आप उसका बदला लेने के लिए तत्पर बनेंगे । यहां आप आदर्शपूर्ण विचार की अवहेलना करते हुए प्रतीत होंगे। आपके व्यक्तित्व में आपके स्वभाव विरुद्ध आए हुए इस परिवर्तन को सुधारने का प्रयास करें।

मिथुन: आज आप अधिक भावनाशील और भावुक बन जाएंगे। स्वास्थ्य, आहार, नौकरी और कार्य की गुणवत्ता जैसे प्रश्नों की चिंता आपको परेशान करेगी। आपको स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है। जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे।

ककर्: आज का दिन आपके लिए चुनौती होगा। आपको कोई नए साहस शुरू करने की इच्छा होगी, उसके लिए अधीर या उतावल होने की आवश्यकता नहीं है। अधूरे कार्य पूरे होंगे। व्यापारिक सौदे या लेन-देन संतोषप्रद रहेंगे। व्यापार या परिवार के कारण स्थानांतरण करने की संभावना है।

सिंह: ऑफिस में अधिक अच्छा पद प्राप्त करने के लिए आज आप अपनी कारकिर्दगी और उससे संबंधित मामलों को प्राथमिकता देंगे। उसके लिए आप अधिक परिश्रम भी करेंगे। इस मेहनत का फल शायद आज आपको न मिले, परंतु बहुत कम समय में ही उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या: आपका आज का दिन बहुत अच्छा है। ऑफिस में कर्मचारी और उच्च पदाधिकारी आपको आनंदित करेंगे। दैनिक दिनचर्या के दौरान हरेक कार्य सरलता से पूरे होंगे। आपका महत्त्वाकांक्षी स्वभाव आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाने में सहायक बनेगा। आपकी कार्यकुशलता देखकर उच्च पदाधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे।

तुला: आज आपको खर्च पर नियंत्रम रखने की सलाह है, क्योंकि आज आप आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे। विदेश के साथ के संपर्क लाभदायक और परिणामलक्षी साबित होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं।

वृश्चिक: आज आपको कोई सार्वजनिक जीवन में हानि पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे। फिर भी आप उसकी परवाह नहीं करेंगे, क्योंकि आपका वास्तव में जिन लोगों के साथ संबंध है, उन लोगों में आप अच्छी प्रतिष्ठा रखते हैं। आपका दिन खूब आनंदमय बीतेगा। विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

धनु: बिना किसी विशेष प्रवृत्ति के दैनिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे। प्रत्यक्ष रूप से आराम का दिन लगने पर भी कोई न कोई प्रवृत्ति आपको रोक रखेगी। आप मनमानी खर्च करेंगे। सिर पर आए हुए उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह निभा सकेंगे।

मकर: आपको व्यर्थ के अनावश्यक कार्यों में पैसे खर्च नहीं करने चाहिएं। आज आप अपनी बौद्धिक शक्ति या उपयोग किसी रचनात्मक कार्य में करेंगे । कुछ नए और रुचिकर सीखने के लिए आज का दिन अच्छा है।

कुंभ: आपके व्यक्तिगत जीवन में तनाव व्याप्त हो रहा है। इसलिए आपको अपनी समस्याओं पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए। थोड़े ही समय में आपकी कठिनाइयां दूर होंगी, ऐसा लग रहा है। इसलिए इस परिस्थिति का धैर्यपूर्वक सामना करने की सलाह है। इससे आप अपने पक्ष में उसका परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

मीन: आज अचानक ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे। परिणामस्वरूप अनावश्यक और अनिश्चित खर्च होने की संभावना है। एक अच्छी बात यह है कि यात्रा के स्थान पर आपको कोई असुविधा नहीं होगी और आराम से यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। यदि आप यात्रा पर नहीं जा सके, तो भूतकाल की यात्रा की यादों में खोकर संतोष का अनुभव करेंगे ।

*************************************

 

आज का राशिफल

मेष: आज छोटी-छोटी बातों में आप दिमागी संतुलन खोएंगे। अपने क्रोधी स्वभाव को काबू में नहीं रख पाए, तो मात्र अपना ही नहीं, अपने आसपास के लोगों का भी मूड़ बिगाड़ेंगे। आज आप शायद घर पर अकेले रहना पसंद करेंगे अथवा घर में कोई फिल्म देखेंगे। ऐसा करने से गुस्से को काबू में रखें।

वृष: आज कोई आपको चिढ़ाने का प्रयास करेगा और उस बात को भूल जाने के बदले आप उसका बदला लेने के लिए तत्पर बनेंगे । यहां आप आदर्शपूर्ण विचार की अवहेलना करते हुए प्रतीत होंगे। आपके व्यक्तित्व में आपके स्वभाव विरुद्ध आए हुए इस परिवर्तन को सुधारने का प्रयास करें।

मिथुन: आज आप अधिक भावनाशील और भावुक बन जाएंगे। स्वास्थ्य, आहार, नौकरी और कार्य की गुणवत्ता जैसे प्रश्नों की चिंता आपको परेशान करेगी। आपको स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है। जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे।

कर्क: आज का दिन आपके लिए चुनौती होगा। आपको कोई नए साहस शुरू करने की इच्छा होगी, उसके लिए अधीर या उतावल होने की आवश्यकता नहीं है। अधूरे कार्य पूरे होंगे। व्यापारिक सौदे या लेन-देन संतोषप्रद रहेंगे। व्यापार या परिवार के कारण स्थानांतरण करने की संभावना है।

सिंह: ऑफिस में अधिक अच्छा पद प्राप्त करने के लिए आज आप अपनी कारकिर्दगी और उससे संबंधित मामलों को प्राथमिकता देंगे। उसके लिए आप अधिक परिश्रम भी करेंगे। इस मेहनत का फल शायद आज आपको न मिले, परंतु बहुत कम समय में ही उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या: आपका आज का दिन बहुत अच्छा है। ऑफिस में कर्मचारी और उच्च पदाधिकारी आपको आनंदित करेंगे। दैनिक दिनचर्या के दौरान हरेक कार्य सरलता से पूरे होंगे। आपका महत्त्वाकांक्षी स्वभाव आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाने में सहायक बनेगा। आपकी कार्यकुशलता देखकर उच्च पदाधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे।

तुला: आज आपको खर्च पर नियंत्रम रखने की सलाह है, क्योंकि आज आप आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे। विदेश के साथ के संपर्क लाभदायक और परिणामलक्षी साबित होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने के योग हैं।

वृश्चिक: आज आपको कोई सार्वजनिक जीवन में हानि पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे। फिर भी आप उसकी परवाह नहीं करेंगे, क्योंकि आपका वास्तव में जिन लोगों के साथ संबंध है, उन लोगों में आप अच्छी प्रतिष्ठा रखते हैं। आपका दिन खूब आनंदमय बीतेगा। विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

धनु: बिना किसी विशेष प्रवृत्ति के दैनिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे। प्रत्यक्ष रूप से आराम का दिन लगने पर भी कोई न कोई प्रवृत्ति आपको रोक रखेगी। आप मनमानी खर्च करेंगे। सिर पर आए हुए उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह निभा सकेंगे।

मकर: आपको व्यर्थ के अनावश्यक कार्यों में पैसे खर्च नहीं करने चाहिएं। आज आप अपनी बौद्धिक शक्ति या उपयोग किसी रचनात्मक कार्य में करेंगे । कुछ नए और रुचिकर सीखने के लिए आज का दिन अच्छा है।

कुंभ: आपके व्यक्तिगत जीवन में तनाव व्याप्त हो रहा है। इसलिए आपको अपनी समस्याओं पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए। थोड़े ही समय में आपकी कठिनाइयां दूर होंगी, ऐसा लग रहा है। इसलिए इस परिस्थिति का धैर्यपूर्वक सामना करने की सलाह है। इससे आप अपने पक्ष में उसका परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

मीन: आज अचानक ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे। परिणामस्वरूप अनावश्यक और अनिश्चित खर्च होने की संभावना है। एक अच्छी बात यह है कि यात्रा के स्थान पर आपको कोई असुविधा नहीं होगी और आराम से यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। यदि आप यात्रा पर नहीं जा सके, तो भूतकाल की यात्रा की यादों में खोकर संतोष का अनुभव करेंगे ।

***************************************

आज का राशिफल

मेष: आज आप निजी संबंधों में एक शिखर तक पहुंचेंगे। आप ऐसी परिस्थितियों में किस तरह का बर्ताव करते हैं और संबंधों के प्रति किस प्रकार का अभिगम रखते हैं, उसी पर संबंध आधारित होंगे। यदि आप उसे अच्छी तरह निभाने का प्रयत्न करेंगे, तो आपके प्रेम संबंध बहुत अच्छी तरह विकसित होंगे।

वृष: आज आप भावनाओं के प्रवाह में बहेंगे। इसके कारण आप कुछ निर्णय दिमाग से नहीं, बल्कि दिल से लेने के लिए मजबूर बनेंगे। दोपहर बाद आपको किसी की चाहतों और भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। आपका यह व्यवहार आपके मन में कड़वास पैदा करेगा।

मिथुन: अपने प्रियजनों को खुश करने और रिझाने के लिए आप यथासंभव प्रयास करेंगे तथा उनसे भी यही अपेक्षा रखेंगे। परंतु आप अन्य लोगों की जितनी अधिक मांगे संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे, उतनी अधिक मांगे आती जाएंगी। अपने लिए थोड़ा-सा समय देने की सलाह देते हैं।

कर्क : आपकी कार्य करने की पद्धति बेमिसाल होने से कोई उसकी बराबरी नहीं कर सकता । आप हाथ में लिए हुए कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे । वित्तीय समस्याएं आज गौंड बन जाएंगी। परंतु छोटी-छोटी बातें आपके चिंता का विषय बन जाएंगी।

सिंह: बहुत लंबे समय से आप जिन्हें नहीं मिले, वैसे लोगों का संपर्क स्थापित करने का आज प्रयत्न करेंगे। नई जान-पहचान होने की भी संभावना है। आप किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहने का प्रयास करेंगे। परिणामस्वरूप आप अपने कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे।

कन्या: परिवार आपके अग्रिम स्थान पर रहेगा। इसलिए पारिवारिक सदस्यों की इच्छाएं पूर्ण करना, उन्हें खुश करने और उनके साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक लाभ की संभावना है। दिन के अंत में आप सुख-संतोष की भावना का अनुभव करेंगे।

तुला: अन्य सभी बातों को किनारे रखकर आज आप अपनी सुंदरता के प्रति जागरूक होंगे और उसे निखारने के लिए प्रयत्नशील बनेंगे। लोग आपकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध होकर आपकी तरफ आकर्षित होंगे। अपने विचारों और ज्ञान का अन्य लोगों के साथ आदान-प्रदान करेंगे। लोगों का अनुभव जानने का लाभ मिलेगा ।

वृश्चिक: आपको प्रणय संबंध आज लाभदायक साबित होगा, जो आपको बाहरी शक्तियों के विरुद्ध लडऩे की शक्ति देगा और आंतरिक खोज करने का समय देगा। भावनाओं के आवेग को आज काबू में रखना पड़ेगा। आत्मविश्वास अधिक होगा।

धनु: आज आपके मन पर यात्रा पर जानेकी धुन सवार रहेगी। मित्रों के साथ मुलाकात होगी। जनसंपर्क आपका मनपसंद क्षेत्र होगा। जिनके विषय में आप चर्चा करेंगे और व्यावसायिक मोर्चे पर वे उपयोगी साबित होंगे। शाम के समय आकस्मिक धन लाभ आपके चेहरे पर खुशी छलकाएंगे।

मकर: आप अपने सामाजिक वृत को विस्तृत करने की इच्छा रखेंगे। इसके कारण भविष्य में आप स्वस्थ और लाभप्रद संबंध विकसित कर सकेंगे। कोई भी बाजी जीतने के लिए आप त्यागना पसंद नहीं करेंगे। आप जिद्दी और जड़ाग्रही बनेंगे। दिन के अंत में आप विजेता साबित होंगे।

कुंभ: धैर्य आज के दिन का मूलमंत्र है। किसी भी स्पर्धा या युद्ध को जीतने के लिए धैर्य रखना आवश्यक है। यदि आप बुद्धिपूर्वक सभी कुछ करेंगे, तो निश्चित रूप से विजयी साबित होंगे। आज के लिए चुनौतीपूर्ण दिन है। आपको बुद्धि का उपयोग करके सभी कार्य पूरा करने के लिए कहते हैं।

मीन: आपका स्वभाव किसी से छिपा नहीं है, परंतु आज आप किसी की प्रगति से थोड़ा अस्वस्थ बनेंगे। गुस्से से कोई लाभ नहीं है इसलिए आप अपने सदगुणों और परिश्रम से इच्छित वस्तु प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

******************************

आज का राशिफल

मेष: आज आपकी वकृत्वकला प्रशंसा का पात्र बनेगी। आपका सार्वजनिक वक्तव्य प्रभावकारी रहेगा। आप अपनी वाणी के कारण आपके संपर्क में आने वाले लगभग प्रत्येक व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेंगे। किसी के साथ संबंध बिगड़े होंगे, तो भी उसमें सुधार होता प्रतीत होगा।

वृष: आज का दिन कल्पनातीत घटनाओं से भरा होगा, इसलिए आपकी गणना गलत होने की संभावना है। फिर भी आप हिम्मत से कार्य पूरा करने में प्रयत्नशील रहेंगे, तो दिन के अंत में परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

मिथुन: आज का दिन अपनी भावनाओं और इच्छाओं की अभिव्यक्ति का है। आप अन्य व्यक्तियों के प्रति स्नेह और संबंध रखते हों, तो उसे खुलेआम व्यक्त करना चाहिए। आज आपके आनंदी और विनोदी स्वभाव के बारे में लोग जानेंगे। किसी मनपसंद व्यक्ति के साथ आप खेलकूद, मनोरंजक प्रवृत्तियों का आनंद उठाएंगे।

ककर्: आज आप लोगों की मदद कर सकेंगे तथा आपका स्वभाव आनंदी रहेगा। इसलिए आप अपने आसपास रहने वाले लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देंगे। आप प्रिय व्यक्तियों के साथ निकटता का अनुभव करेंगे। आप विपरीत लिंगीय व्यक्ति की तरफ आकर्षण अनुभव करेंगे।

सिंह: आज आपमें मित्रों और परिवार के प्रति निष्ठा की भावना होगी। हमेशा की तरह ही आप अन्य लोगों की मदद करना पसंद करेंगे। किसी का मार्गदर्शन करना पसंद करेंगे। कोई भी व्यक्ति जो आपसे अपेक्षा रखता होगा, उसकी अपेक्षा को किसी भी रूप में पूरा कर सकेंग।

कन्या: किसी कठिन वस्तु या ध्येय प्राप्ति के लिए आज आप बीड़ा उठाएंगे। कोई भी स्वप्न देखना या उसके लिए परिश्रम करना अच्छी आदत है, परंतु इस प्रयास को बीच में ही न छोड़ दें इसका ध्यान रखना आवश्यक है। व्यक्तिगत जीवन में संबंध सुधारने के लिए अथवा अपने मुद्दे प्रमाणित करने के लिए परिश्रम करने पड़ेंगे ।

तुला: आज व्यापारी अपने धंधे में अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे, ऐसी संभावना है। आप जिस कार्य को हाथ में लेंगे, उसमें आपके उत्साह और कुशलता परिलक्षित होंगे। आज आप कार्य में अधिक समय बिताएंगे। आपको परिवार और व्यवसाय के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए।

वृश्चिक: आज आपको वित्तीय विषयों पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा। हानि लाभ का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। आप खरीदारी करते समय मोलभाव भी नहीं करेंगे और खुलकर खर्च करेंगे। आपको इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि आय की अपेक्षा व्यय अधिक न हो जाए।

धनु: रोज के एक तरह के काम से ऊब कर आज आप आराम करने के मूड में होंगे। इसलिए मित्रों के साथ यात्रा का आयोजन करेंगे अथवा उनके साथ किसी पार्टी का आयोजन करने का विचार करेंगे। कुल मिलाकर आपका आज का दिन पॉजिटिव रहेगा।

मकर: आज आप जोड़ीदार के बारे में कोई निश्चित अभिप्राय निर्धारित नहीं कर सकेंगे और दुविधा में रहेंगे। आपको भागीदार से काम लेते समय संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। आप किसी के साथ प्रेम या विवाह का प्रस्ताव रखना चाहते हों, तो यह समय उत्तम है। जीवनसाथी से अधिक अपेक्षा न रखें।

कुंभ: आज आपको विपरीत लिंगीय व्यक्ति के साथ नए संबंध स्थापित करने का बहुत अच्छा अवसर मिलेगा। आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संबंध में बॉस के साथ बात करें, क्योंकि आज आपको प्रगति और लाभ होने का योग है। नौकरी में भी नए अवसर मिल सकते हैं ।

मीन: प्रतिस्पर्धियों को परास्त करके आप विजय प्राप्त करेंगे। इसलिए आपके उत्साह और जोश में वृद्धि होगी। सामान्य रूप से आपको पर्दे के पीछे रहकर कार्य करना पसंद आता है। आज आप किसी का नेतृत्व करेंगे।

***************************************

आज का राशिफल

मेष: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है।

वृष: मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। घर के जरूरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे।

मिथुन: आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें।

ककर्: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि जऱा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर खऱाब असर डालते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे।

सिंह: अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा।

कन्या: आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है।

तुला: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही जि़ंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इनसान को आलोकित करता है।

वृश्चिक: जि़ंदगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोडऩा इसकी ओर पहला क़दम है। उधार मांगने वाले लोगों को नजऱअंदाज़ करें। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शांति भंग न होने दें।

धनु : आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक्त देंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें।

मकर: आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें।

कुंभ: किसी ऊंचे और ख़ास इनसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा।

मीन: आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा।

************************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आर्थिक रूप से आपको सफलता मिलेगी। शारीरिक रूप से भी खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आज पुराने समय से आ रही समस्याओं का आसानी से हल निकल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएँ भी अपने आप दूर होती जाएंगी। जो लोग लकड़ी के व्यापार से जुड़े हैं, उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है। भविष्य के लिए योजनाएँ बनाने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आप हर जगह सफल होंगे।

वृष राशि
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। आज के दिन आप जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफल जरुर होंगे। पुराने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर भी आपको मिलेगा। विदेश से किसी नौकरी के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। जो छात्र विज्ञान और टेक्नॉलजी के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी बड़े प्रोफ़ेसर से आपको मदद मिलेगी। बदली हुई परिस्तिथियों में भी आप खुद को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रहेंगे। आज संघर्ष करने वाले लोगों को मनचाहा फल मिलेगा।

मिथुन राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज माता-पिता के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढऩे का रास्ता मिलेगा। मानसिक रूप से खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आपके मन में आज नए-नए विचार आयेंगे, जिनको आप अपने जीवन में उतारने में भी कामयाब रहेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही बॉस आपके कामों की प्रशंसा करेंगे। जो लोग स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड मिल सकता है। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी और उसके साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

कर्क राशि
आपका दिन सामान्य बना रहेगा। आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। किसी अनुभवी व्यक्ति या फिर विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं। सरकारी कर्मचारियों के लिए आज का दिन तरक्की लेकर आएगा। जॉब में प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज दोस्तों के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं, मन प्रसन्न होगा ।

सिंह राशि
आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश कर पाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है, नियमित व्यायाम करते रहिए। संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। रुपये-पैसे की लेन-देन में आज सावधानी बरतने की जरूरत है ।किसी को उधार पैसा देने से बचें। आज दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन शाम तक सब अच्छा हो जाएगा। किसी पुरानी बात पर विवाद बढ़ सकता है, एवॉयड करें।

कन्या राशि
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी सामाजिक संगठन से आप जुड़ सकते हैं, जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने में भी कामयाब रहेंगे। घर वालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज छात्रों को पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे और उन्हें विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा।

तुला राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप नई उर्जा से भरे रहेंगे। काम की दृष्टि से आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी, लेकिन सारे काम शाम तक आसानी से निपट जायेंगे। आज घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है, इससे घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आज किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर आपको मिल सकता है। आज भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को एक सार्थक रास्ता मिल सकता है, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी।

वृश्चिक राशि
आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज किसी से ऊँची आवाज में बात ना करें ।संयम और धैर्य से काम करें। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। आपको जीवन में आगे बढऩे के लिए नई योजनाएँ बनानी होगी। जो लोग स्टेशनरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको आज लाभ मिलने वाला है। कामकाजी महिलाओं को कोई छोटा उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता अपने बच्चों से बेहद खुश रहेंगे।

धनु राशि
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। आज विदेश यात्रा कर सकते हैं साथ ही किसी बड़ी कंपनी का बुलावा भी आपके लिए आ सकता है। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पार्टी में उनको कोई उच्च पद भी मिल सकता है। इसके साथ ही समाज में भी लोगों के बीच अच्छी बातचीत बनेगी। जो युवक जॉब की तलाश में हैं, उन्हें आज जॉब मिलने के आसार हैं ।

मकर राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। आज का दिन सटीक योजनाएँ बनाने का है। आज ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए हर मसले पर अपनी राय रखने से बचने की जरूरत है। प्राइवेट नौकरी वालों को प्रमोशन के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन संघर्ष करने के बाद निश्चित ही सफल होंगे। घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी हो सकती है। सबके साथ अच्छा समय गुजरेगा।

कुंभ राशि
आज आपका दिन सामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा। आज आपके जीवन में मधुर प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी। आपके पास कोई प्रेम प्रस्ताव भी आ सकता है। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही वे सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी हो सकते हैं। इसके अलावा आज किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज घर पर शाम को फैमली के साथ पार्टी भी कर सकते हैं, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा ।

मीन राशि
आज आपका दिन शुभ रहेगा ।मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। आज पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। जो व्यक्ति नई नौकरी की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी होने वाली है। आपको किसी अच्छी जगह नौकरी मिल सकती है। हालांकि आज किसी से वाद-विवाद में पडऩे से बचें। अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहतर होगा। बाकी सेहत अच्छी रहेगी।

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि- आज कार्यक्षेत्र में सभी कार्य आपके अनुसार हो सकते हैं, ऐसे में सभी के साथ तालमेल और अच्छा प्रबंधन आपको ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। उन्नति से संतुष्ट रहेंगे। मुनाफे हाथ लग सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं।

वृषभ राशि- आज मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु ध्यान रखे। धर्म में श्रद्धाभाव रहेगा। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र भी बढ़ेगा। इसके अलावा धार्मिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है। यात्रा शुभ हो सकती है। आज आप व्यर्थ के विवादों से दूर रहें।

मिथुन राशि- आज आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। आज तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज किसी से लड़ाई होने की संभावना है।

कर्क राशि- आज के दिन उधार का लेन-देन बिल्कुल न करें, क्योंकि धन हानि की आशंका है। बॉस भी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है। सेहत ठीक नहीं है। कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा संभलकर रहे।

सिंह राशि- आज आपका मन परेशान हो सकता है। मानसिक शान्ति बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में अफसरों से सदभाव बनाये रखें। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। आज आत्मविश्वास में कमी आएगी। परिवार में भी परेशानी बढ़ सकती हैं।

कन्या राशि- आज आपका मन परेशान हो सकता है। किसी धार्मिक स्थान पर जाना हो सकता है। पिता का सहयोग मिलेगा। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। आज परिश्रम की अधिकता रहेगी। व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी।

तुला राशि- आत्मसंयत रहें। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है। लाभ में वृद्धि होगी। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। माता का सानिध्य मिलेगा। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। कहीं जाने के बारे में सोच रहे हैं तो अपना खास ध्यान रखे

वृश्चिक राशि- आज नौकरीपेशा लोगों को विरोधी परेशां करेंगे, आपकी एक छोटी सी भूल सामने वाले के लिए अवसर के समान होगी। आपको लाभ मिलता नजर आ रहा है। नये काम में मन लगेगा। कुछ बहुत खास है जो आज आपको मिलने वाला है।

धनु राशि- वाणी में मधुरता रहेगी। मन अशान्त हो सकता है। नौकरी के लिए साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। अपने आपको कमजोर ना समझे।

मकर राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। आज आपका रहन-सहन सही नहीं रहेगा। खर्च अधिक रहेंगे। मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है।

कुंभ राशि- आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उच्चाधिकारी प्रमोशन की बात कर सकते हैं। नौकरी करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। सपरिवार कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं।

मीन राशि- आज के दिन दूसरों के लिए समर्पण की भावना अधिक रहेगी, लोग आपके कार्य को सराहेंगे। आज लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करने पड़ सकते हैं। व्यापारियों के लिए लाभ कमाने का समय है। किसी से अनबन हो गई है तो दूरी बनाकर रखे।

************************************

Exit mobile version