Bomb threat created panic in Delhi High Court, written in email- blast will happen after namaz

नई दिल्ली 12 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया।

धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया कि जजों के चैंबर सहित परिसर में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर की नमाज के बाद धमाका होगा। इस खबर के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, आज (शुक्रवार, 12 सितंबर) दिल्ली हाई कोर्ट को मिले ईमेल में लिखा था, ‘आज दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद जजों के चैंबर में विस्फोट हो जाएगा।’ ईमेल में दोपहर 2 बजे तक परिसर को खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हाई कोर्ट परिसर से जजों, वकीलों और अन्य स्टाफ को बाहर निकाला गया और एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जो अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और यहां तक कि मुख्यमंत्री सचिवालय को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। हालांकि, पिछली सभी धमकियां जांच के बाद फर्जी निकली थीं।

पुलिस का मानना है कि यह धमकी भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी हो सकती है, लेकिन किसी भी तरह का जोखिम न उठाते हुए मानक प्रक्रिया के तहत पूरी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि यह ईमेल भी वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल कर भेजा गया हो सकता है, जैसा कि पहले के मामलों में देखा गया है।

*************************