Bollywood singer Kumar Sanu honored by World Records India

10.07.2023  –  एक ही दिन में अट्ठाईस गाने रिकॉर्ड करने वाले विश्व रिकॉर्ड धारक बने प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू को मुंबई में पिछले दिनों ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया’ के अध्यक्ष पवन सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया। अब तक यह उपलब्धि किसी अन्य कलाकार से अछूता रहा है।

Bollywood singer Kumar Sanu honored by World Records India

निर्धारित रिकॉर्डिंग कार्य को एक ही दिन में पूरा करने के लिए उन्होंने 28 बॉलीवुड फिल्मों के गाने रिकॉर्ड किए थे। कुमार सानू ने 1993 से सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने का कृतिमान स्थापित किया है। कुमार सानू ने हिंदी, असमिया, मराठी, भोजपुरी, नेपाली, मणिपुरी, मलयालम, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, अंग्रेजी, उड़िया और उनकी मातृभाषा बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में लगभग 21 हजार गाने गाए हैं।

Bollywood singer Kumar Sanu honored by World Records India

सम्मानित किए जाने के बाद कुमार सानू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया की मैनेजमेंट टीम के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा दिया गया पुरस्कार और मान्यता मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *