BJP will brainstorm today regarding Rajasthan candidates

नई दिल्ली 17 Oct, (एजेंसी): राजस्थान में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा मंगलवार को पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर दिल्ली में विचार मंथन करेगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया की भूमिका को लेकर पार्टी आलाकमान जल्द ही कोई फैसला भी कर सकती है। सोमवार को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में अपने आवास पर राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक बुलाई है।

नड्डा के आवास पर मंगलवार को होने वाली इस बैठक में राजस्थान उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को लेकर विचार मंथन होगा और इसमें तय किए नामों पर अंतिम फैसला लेने के लिए इसे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम को पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है जिसमें राजस्थान उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मुहर लग सकती है।

इससे पहले जेपी नड्डा के आवास पर होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता भी मौजूद रह सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले सप्ताह 9 अक्टूबर को ही जारी कर दी थी।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *