BJP leader Vinay Paswan offered prayers at Hariharnath temple

सोनपुर , 19 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरिहरनाथ मंदिर मे दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह ने मंदिर मे किया पूजा अर्चना.

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने उनको मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर मंदिर सचिव विजय लाला सहयोजक पिंटू झा संजय कुमार सिंह पुजारी पवन बाबा भूटकून बाबा सदानंद बाबा राहुल बाबा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

***************************