लखनऊ 20 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक युवा विरोधी पार्टी बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज बेरोजगारी से जूझ रहा है और सरकार की नीतियों ने छात्रों और नौजवानों की जिंदगी को अंधकार में धकेल दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने विभागों में भर्ती प्रक्रिया को समाप्त कर संविदा और आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया है, जिससे युवाओं को स्थायी रोजगार और आरक्षण से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि अब सरकार साजिश के तहत बिजली विभाग का भी निजीकरण करने जा रही है, जिससे लाखों नौजवानों की संभावनाओं को खत्म किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास युवाओं के भविष्य को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर पूरी तरह विफल हो चुकी भाजपा सरकार अब समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में छात्रों का लगातार अपमान हो रहा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर छात्रों को न्याय नहीं मिला और जब युवा हक की मांग करते हैं तो सरकार लाठीचार्ज से उनकी आवाज को कुचल देती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में हजारों पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार की नीयत में ही भरती नहीं है।लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन उन्हें केवल निराशा ही हाथ लग रही है।
उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने लाखों नौकरियों के दावे किए, लेकिन जमीन पर न कोई फैक्ट्री लगी, न कोई कंपनी आई। सब कुछ सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया।
अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि भाजपा के झूठ और उपेक्षा से आहत युवा 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर अपने अपमान का बदला लेगा।
*******************