Big accident in Bengal Two goods trains collided with each other, 8 bogies derailed – 14 trains canceled

बांकुरा 25 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे दोनों मालगाड़ियों के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ है। यहां एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। हालांकि हादसे से रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों को हुए भारी नुकसान पहुंचा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। रेल हादसे से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।शुरुआती तौर पर हादसा सिग्नलिंग से जुड़ा लग रहा है। इसके कारण रूट का ट्रैफिक बाधित हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि एडीआरए डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। तीन का रूट बदला गया और 2 को कम समय के लिए निलंबित किया है।

***************************

 

Leave a Reply