Ashu Reddy flaunts her curvy figure in backless dress

11.10.2023  (एजेंसी)  –  साउथ फिल्म अदाकारा आशु रेड्डी अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। खुद को पवन कल्याण की डाई हार्ड फैन बताने वाली अभिनेत्री हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंची। जहां अभिनेत्री ने क्वीन्सलैंड में समंदर किनारे सिजलिंग तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। सामने आईं तस्वीरों में अदाकारा समंदर किनारे रेत पर बैठकर बैकलेस ड्रेस में अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिखीं।

अभिनेत्री आशु रेड्डी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग साउदर्न ब्यूटी के हुस्न की तारीफें करते दिखे। आशु रेड्डी ने अपनी ऑस्ट्रेलिया वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा बोल्ड तस्वीरें खिंचवाती दिखीं। अदाकारा आशु रेड्डी ने सामने आईं इन तस्वीरों में बैकलेस ड्रेस में फैंस को दीवाना बना दिया। सामने आईं इन तस्वीरों में अदाकारा किलर पोज मारती दिखीं। अदाकारा आशु रेड्डी इन तस्वीरों में बैकलेस ड्रेस में किलर पोज खिंचवाती दिखी हैं।

इन तस्वीरों में अदाकारा बैकलेस ड्रेस में सेक्सी बैक फ्लॉन्ट करती दिखीं। आशु रेड्डी ने इस दौरान ब्लू कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी। जिसमें अदाकारा का कर्वी फिगर फैंस का दिल जीतकर ले गया। अदाकारा आशु रेड्डी सुपरस्टार पवन कल्याण की क्रेजी फैन है। पवन कल्याण की फैन आशु रेड्डी ने इन तस्वीरों में किलर पोज क्लिक करवाए।

अदाकारा आशु रेड्डी की हर अदा पर उनके फैंस भी मर मिट जाते हैं। अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं। आशु रेड्डी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जाहिर है कि उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही तहलका मचाती हैं।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *