Argentina beat India in a shoot-outArgentina beat India in a shoot-out

भुवनेश्वर ,20 मार्च । अर्जेंटीना ने यहां कलिंगा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मुकाबले में मेजबान भारत को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हरा दिया।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर थीं। लेकिन शूट आउट में अर्जेंटीना की टीम बेहतर साबित हुई। भारत ने 38वें मिनट में गुरजंत सिंह के गोल से बढ़त बनायी। निकोलस अकोस्टा ने 45वें मिनट में अर्जेंटीना को बराबरी और निकोलस कीनन ने 52वें मिनट में बढ़त दिला दी। मनदीप सिंह ने 60 वें और अंतिम मिनट में भारत के लिए बराबरी का गोल दागा।

शूट आउट में भारत की तरफ से सिर्फ पहला निशाना सही लगा जबकि अर्जेंटीना की तरफ से पहले तीनों निशाने सही लगे।

**************************************************************

इसे भी पढ़ें : गांधी-नेहरू खूंटा तभी कांग्रेस और विकल्प भी!

इसे भी पढ़ें :इंसानियत की कसौटी पर खरे उतरे जितेंद्र शंटी

इसे भी पढ़ें :भारत की गौरवशाली परंपरा को बहाल करने की जरूरत – उपराष्ट्रपति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *