अहमदाबाद 30 Sep. (Rns/FJ): पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन के बाद वडोदरा में गुजरात एटीएस ने एक मदरसे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मदरसे में बड़ी साजिश रचने की आशंका के मद्देनजर एटीएस ने यह कार्रवाई की है।
मामले में एसीपी एएच राठौड़ा ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को जानकारी मिली थी कि एक मस्जिद में कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही है।
यहां प्रतिबंधित संगठन ऑल इंडिया इमाम काउंसिल की बैठक भी हुई थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने यहां छानबीन की और इस जगह को सील कर दिया।
पुलिस की टीम ने मदरसे के प्रबंधकों के साथ पूरे जगह की तलाशी ली। हालांकि, कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस जगह की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
यहां पर लोगों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पीएफआई पर गृह मंत्रालय ने एजेंसियों के इनपुट के बाद पांच साल का बैन लगा दिया है।
इसके साथ ही पीएफआई के सहयोगी संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक लेटर के अनुसार, ये संगठन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर पीएफआई की मदद करते थे।
इसमें से कई संगठनों पर फंडिंग करने के भी आरोप हैं।
गौरतलब है कि NIA ने बीते मंगलवार को पीएफआई के कई अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 247 लोगों को गिरफ्तार किया था। सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां कर्नाटक से हुई थीं।
यहां से 72 लोगों को पकड़ा गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश से 44 और महाराष्ट्र से 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश , असम और गुजरात से भी गिरफ्तारियां हुई हैं।
**********************************