After five days' rest, Rahul Gandhi's journey will begin again today.

नई दिल्ली 02 March, (एजेंसी): पांच दिन के विश्राम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज फिर शुरू होगी। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बताया कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक विश्राम था। आज दोपहर 2 बजे राजस्थान के धौलपुर से यात्रा फिर शुरू हाेगी। 3 बजे यात्रा मुरैना प्रवेश करेगी। 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, 6 मार्च रात तक यात्रा मध्य प्रदेश में रुकेगी। 7 मार्च को बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 7, 8 और 9 मार्च को गुजरात में यात्रा होगी।

जयराम रमेश ने बताया कि शनिवार को राजस्थान के धौलपुर से 2 बजे यात्रा शुरू होगी और 3 बजे मुरैना में प्रवेश करेगी। उसके बाद मुरैना, ग्वालियर शिवपुरी, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम होते हुए 6 मार्च तक मध्यप्रदेश में रहेगी। उसके बाद बांसवाड़ा में राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 5 मार्च को राहुल गांधी महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इससे पहले भी नवंबर 2022 में उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए थे। मध्य प्रदेश के बाद 7, 8, 9 को मार्च को यात्रा गुजरात में रुकेगी। अभी तक यह यात्रा बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंची है और अब मध्यप्रदेश में दाखिल होगी।

राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान इंडिया अलायंस के साथ जिन पार्टियों के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति बन रही है, उन पार्टियों के प्रमुख भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *