Actress Geet Shah will make her Bollywood debut

24.12.2024 – दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री कई फिल्मों काम कर चुकी गीत साह अब बॉलीवुड में दस्तक देने वाली हैं। अभिनेत्री गीत साह की म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘ऐसी सजा’ नए वर्ष पर रिलीज हो रही है।

Actress Geet Shah will make her Bollywood debut

इस म्यूजिक वीडियो में गीत साह के साथ अभिनेता सनी मेहता अभिनय कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर विक्रम बोराडे है। क्रिएटिव असिस्टेंट सोनी बाबा गुरुंग है।

इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘ऐसी सजा’ की खास बात यह है कि इस गीत को मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू ने गाया है। गीता साह इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

वह कहती हैं कि प्रसिद्ध गायक कुमार शानू के गाने पर अभिनय करना बेहद सुखद और उत्साह भरा रहा। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुम्बई के मड आइलैंड में हुई है। गाना बेहद कर्णप्रिय और भावनात्मक है जो हर दिल पर दस्तक देगा।

गीत साह कहती है कि उनका फिल्मी सफर बेहद रोमांचक है और वह खुद को एक दिन चैलेंजिंग भूमिकाएं निभाते देखना चाहती हैं। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माण के क्रम में कई बड़े बजट की फिल्मों के ऑफर अभिनेत्री गीत साह के पास आ चुके हैं।

साउथ में निर्मित उनकी पहली फिल्म ‘वायरस डॉट कॉम’ थी। उसके बाद ‘श्री रंगपुरम’, ‘एडवांटेज’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। गीत साह ने कॉमर्स विषय में स्नातक की उपाधि हासिल की है और कॉस्मेटोलॉजिस्ट में डिप्लोमा किया है।

उन्होंने तमिल विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। गीत साह को दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनके कार्य को देखते हुए कई अवार्ड मिल चुके हैं। साथ ही फिल्म अफेयर अवार्ड 2023 और एफ एफ कल्चर्स अवार्ड 2024 से वह सम्मानित हो चुकी हैं। गुजराती, पंजाबी, हिंदी, भोजपुरी, तमिल और तेलुगु भाषी फिल्मों में भी उन्होंने एक्टिंग की है।

साथ ही दर्जनों से अधिक म्यूजिक वीडियो में वह दिखाई दे चुकी हैं और उन्होंने आइटम सांग भी किया है। जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो उनकी रिलीज़ होने वाली है और आगामी फिल्म प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक एलबम है जिसका काम शुरू होने वाला है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************