A youth arrested with MDMA drugs worth two lakhs

उदयपुर 08 जुलाई ,(एजेंसी)। जिला पुलिस की स्पेशल टीम व टीड़ी थाना पुलिस ने दो लाख रुपए कीमत की एमडीएमए ड्रग्स बरामद कर एक युक्क को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने इस संबंध में सभी थानाधिकारी एवं जिला स्पेशल टीम को इस संबंध में निर्देश देकर मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम के लिए निर्देश दिए थे।

जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने बताया- पुलिस थाना टीडी एवं टीम ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस थाना टीडी के साथ संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खंजीपीर खड़क जी का चौक निवासी अजहर पिता इरशाद खान को पकड़ा। उसके कब्जे से करीब 100 ग्राम नशीला पदार्थ मिला।

इसकी कीमत करीब दो लाख रुपए की नशीला मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में टीडी थानाधिकारी लीलाराम, विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रहलाद पाटीदार, अनिल पूनिया, उपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, करतार सिंह व फिरोज खान शामिल थे।

**************************

 

Leave a Reply