नई दिल्ली 15 Oct. (Rns/FJ)- मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। जानकारी के अनुसार फ्लाइट से एक पक्षी के टकराने के बाद विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि उड़ान भरते समय सबकुछ ठीक था लेकिन केबिन से कुछ जलने की गंध आ रही थी। विमान में बैठे यात्रियों की शिकायत के बाद फ्लाइट को मुंबई में लैंड किया गया। हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित थे। मुंबई लैंड करने के बाद फ्लाइट (AKJ-1103) की जांच की गई। इसमें पाया गया कि एक पक्षी विमान के चपेट में आ गई थी। जिसके कारण फ्लाइट में जलने की गंध आ रही थी।
बता दें कि भारत के दिवंगत निवेशक और शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में निवेश किया था। अकासा एयर की पहली फ्लाइट 7 अगस्त को उड़ान भरी थी। अकासा की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। इस सात अक्टूबर को अकासा एयर ने अपने दो महीने पूरे किए थे।
********************************