*अब दुश्मन के मूवमेंट का झट से लगेगा पता*
नई दिल्ली ,17 अगस्त (आरएनएस/FJ)। एलएसी पर चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर्स को एक ऐसा खास डिवाइस मिला है जो सीमा पर निगरानी के दौरान दुश्मन के बंकर और तोपखाने की लोकेशन से लेकर सैनिकों की मूवमेंट तक की सटीक जानकारी के साथ साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान करेगा।
इस डिवाइज का नाम है डाउनलिंक इक्विपमेंट
भारत की ही कंपनी, एक्सीकॉम प्राईवेट लिमिटेड ने भारतीय सेना के एएलएच-मार्क 3 ‘ध्रुव और एएलएच-डब्लू एसआई (‘रुद्र) हेलीकॉप्टर्स के लिए ‘डाउनलिंक इक्विपमेंट विद रिकॉर्डिंग फैसेलिटी तैयार किया है। डाउनलिंक इक्विपमेंट सर्विलांस हेलिकॉप्टर्स को सीमाओं में परिचालन क्षेत्रों में निगरानी करने में मदद करते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस डाउनलिंक इक्विपमेंट को भारतीय सेना को सौंप दिया। भारतीय सेना की एविएशन कोर के पास ऐसे स्वदेशी हेलीकॉप्टर तो पहले से ही थे जिनमें इलेक्ट्रो ऑप्टिक पॉड लगे थे जिनसे रिकॉनेसेंस एंड सर्विलांस रखी जा सकती थी.
लेकिन किसी ऑपरेशन के लिए दुश्मन की लोकेशन का सही पता लगाकर उस हिसाब से प्लानिंग करना और ऑपरेशन के बाद दुश्मन को हुए नुकसान की बिलकुल सही जानकारी के लिए एक रिकॉर्डर की सख्त जरूरत थी।
*************************************