Choose the eyeliner according to the shape of the face and eyes, you will get the perfect look

11.08.2022 – आकर्षक दिखने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं जिसमें खासतौर से आंखों के मेकअप पर ध्यान दिया जाता हैं और आईलाइनर से इसे सुसज्जित किया जाता हैं। आमतौर पर लड़कियां आईलाइनर लगाते समय तरह-तरह के लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं दूसरों की आंखों में लगा आईलाइनर देख उसी तरह अप्लाई करती हैं लेकिन उनपर वो अच्छा नहीं लगता हैं क्योंकि आईलाइनर तभी आकर्षक लुक देता हैं जब इसे चहरे और आंखों की शेप के अनुसार लगाया जाए

। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि अपने चहरे और आंखों की शेप के अनुसार किस तरह आईलाइनर लगाना चाहिए ताकि आपको परफेक्ट लुक सके। तो आइये जानते हैं इसके बारे में…डायमंड फेस शेपवाइड चीकबोन्स और छोटा फोरहेड आपके चेहरे को एक डायमंड फेसशेप देता है। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय इस बात का इसके लिए विंग्ड आईलाइनर या अरेबिक स्टाइल आईलाइनर को चुन सकती हैं।

यकीन मानिएगा कि इसके बाद आपकी आंखें बेहद ही स्टाइलिश लुक देंगी। साथ ही आपका चेहरा भी काफी हद तक बैलेंस लगेगा।हार्ट शेप फेसअगर आपका चेहरे का माप माथे से होकर नीचे जॉ लाइन तक आते-आते संकरा हो जाता है, तो इसका मतलब है कि आपका चेहरा दिल के आकार का है। इसे फेस शेप पर नॉर्मल आईलाइनर स्टाइल ही सूट करता है। यह देखने में जितना आसान है, उतना ही ग्लैमरस लुक भी देता है। आप इस तरह के लाइनर के लिए पेंसिल या लिक्विड लाइनर इस्तेमाल कर सकती है।

नीचे की पलकों को खाली छोड़ दें। इसके बाद न्यूड पेंसिल को काजल की तरह अंदर की तरफ लगाएं। इससे आपकी आंखे बड़ी और बेहद सुंदर नजर आएंगी।राउंड फेस शेपचूंकि आपके चेहरे की लंबाई व चौड़ाई लगभग एकसमान ही है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने आईलाइनर के जरिए अपनी आंखों में थोड़ा ड्रामा एड करें। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी आईब्रो एकदम क्लीन दिखें क्योंकि वे वास्तव में आपके चेहरे को फ्रेम करने में मदद करेंगे। फिर एक विंग्ड लाइनर के साथ मोटी विंग्ड लाइनर या स्मोकी आइज़ लुक चुनें।

इसके बाद आपकी आंखें ही नहीं, पूरा फेस मेकअप भी बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा।ऑब्लॉन्ग फेसचूंकि आपका फेस शेप ऑब्लॉन्ग हैग, जिसके कारण आपका चेहरा अधिक लॉन्गर हाता है और इसलिए आपके माथे, चीकबोन्स और जॉलाइन अपेक्षाकृत समान चौड़ाई के होंगे। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय थोड़ा बोल्ड लुक चुनना चाहिए। इसके लिए आप बोल्ड आईशैडो कलर्स को चुन सकती हैं। साथ ही आप कैट आईलाइनर लुक को भी अप्लाई कर सकती हैं। यह आपकी आंखों व फेस को एक स्टाइलिश लुक देंगे।

स्क्वेयर फेस शेपअगर आपका फेस शेप स्क्वेयर है तो इसका अर्थ है कि आपका फोरहेड और जॉ आपके फेस को एक स्ट्रांग व एंग्युलर शेप देते हैं। इससे आपके चेहरे की लंबाई व चौड़ाई एकसमान नजर आती है। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय एंगल्स को थोड़ा सॉफ्टन लुक देना होगा, जिससे आपको अधिक फेमिनिन लुक मिले। ऐसे में आप अपर व लोअर लैश लाइन पर आईलाइनर अप्लाई करने के बाद क्यू-टिप या ब्रश की मदद से उसे एक सॉफ्ट लुक दें। वहीं आखिरी में अपनी आईलैशेज पर मस्कारा का हैवी कोट लगाना ना भूलें।

ओवल फेस शेपअगर आपका फेस शेप ओवल है तो यकीनन आप काफी लकी हैं, क्योंकि ऐसे चेहरे पर कई तरह के आईलाइनर काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो आईलाइनर के जरिए कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अगर आप बहुत अधिक ड्रामेटिक लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी लोअर लैशलाइन के आउटर हाफ पर लाइनर अप्लाई करें। यह आपके चेहरे पर एक आकर्षण देगा, जिससे आपका लुक ब्यूटीफुल नजर आएगा।

बादाम शेप की आँखेंइस शेप की आंखों वाली महिलाएं किसी भी तरह से आईलाइनर लगा सकती हैं। लेकिन विंग्ड आईलाइनर बादाम शेप की आंखों पर ज्यादा अच्छा लगता है। अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें। आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए। आंखों के कोने पर विंग को हल्का सा फैला दें।

हुडेड आईआंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कैट आई बनाने की कोशिश करें। आईलाइनर को मोटा रखें। इससे आपकी आंखों का डिफिनेशन और शेप बेहतर नजर आएगा। साथ ही आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर लगाते समय बीच में इसे मोटा और कॉर्नर पर पतला रखें।अपटर्न आईइस शेप की आंखों में आईलाइनर लगाते समय आउटर कॉर्नर से हल्का सा विंग दें। अपटर्न आई आमतौर पर बादाम शेप की आंखों की तरह होती है।

आंखों के आउटर कॉर्नर पर अधिक ध्यान दें। लोअर लैश लाइन पर हल्के हाथों से आईलाइनर लगाएं और इनर टियर डक्ट पर बिल्कुल न जाएं।डाउनटर्न आईडाउनटर्न आई पर बहुत साधारण तरीके से आईलाइनर लगाना चाहिए। आंखों को बड़ा और शार्प दिखाने के लिए आउटर कॉर्नर तक हल्का फ्लिक करें। मेकअप आर्टिस्ट इस तरह की आंखों को सुंदर दिखाने के लिए इनर कॉर्नर पर सिमरी आई शैडो या पेंसिल का यूज करते हैं।

लोअर लैश लाइन पर न्यूड लाइनर या पेंसिल का इस्तेमाल करें।डीप सेट आईइस तरह की आंखें बड़ी होती हैं। इसलिए आईलाइनर आउटर कॉर्नर से लगाना शुरू करना चाहिए। डीप सेट आई पर बहुत अधिक लंबा या मोटा आईलाइनर नहीं लगाना चाहिए।

इससे आंखों का आकार छोटा दिखता है। इसके अलावा डार्क आई शैडो और वाटर प्रूफ हैवी मस्कारा का इस्तेमाल करें। (एजेंसी)

**************************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *