बर्मिंघम, 04 अगस्त (एजेंसी)। भारत के स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने बर्मिंघम 2022 में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रोप को हराकर भारत को राष्ट्रमंडल खेलों का पहला एकल स्क्वाश पदक दिलाया। घोषाल ने कांस्य पदक मैच में विलस्ट्रोप को 11-6, 11-1, 11-4 से मात दी। इससे पहले घोषाल का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल से हुआ था जहां उन्हें हार मिली थी।
यह बर्मिंघम 2022 में भारत का पहला स्क्वाश पदक भी है। भारत अब तक इस आयोजन में पांच स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य सहित 15 पदक जीत चुका है।
पीएम मोदी ने सौरव घोषाल की जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि घोषाल के एक मेडल से देश में स्क्वाश के खेल के प्रति युवाओं की रूचि और बढ़ेगी।
***************************************