नई दिल्ली ,28 जुलाई (आरएनएस/FJ)। आज अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर ‘रोमियो भारत पहुंच गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने दोनों रोमिया को सौंपा। ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे। ये इतने पावरफुल हैं कि रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला आसानी से किया जा सकता है।
इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है।
भारतीय नौसेना के मुताबिक, तीसरा रोमिया हेलीकॉप्टर भी अगले महीने भारत पहुंच जाएगा। जबकि सभी 24 रोमियो हेलीकॉप्टर 2025 तक भारतीय नौसेना को मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इन हेलिकॉप्टर्स के लिए भारत ने अमेरिका से करार किया है।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की तैनाती इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत पर होगी।
इस हेलिकॉप्टर के जरिए सबमरीन को ढूंढ कर तबाह किया जा सकता है, साथ ही समंदर में निगरानी रखी जा सकती है।
*****************************************