First poster of Anupam Kher's Vijay 69 is out

आज रिलीज होगा ट्रेलर

29.10.2024 (एजेंसी)  अनुपम खेर इन दिनों फिल्म द सिगनेचर को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और खूब सराही गई है। क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उनकी उनकी अगली फिल्म विजय 69 है। अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी।

फिलहाल आज एक्टर ने इसके ट्रेलर से जुड़ी सूचना फैंस से साझा की है। विजय 69 का ट्रेलर आज 29 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। साथ ही इंडस्ट्री में अपनी 40 वर्षों की यात्रा को याद किया है।

निर्माताओं ने विजय 69 फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ यह जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल मंगलवार को रिलीज होगा। इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। साझा किए गए पोस्ट के साथ लिखा है, इन्हें सपने ने जिंदा रखा, फिर सपनों ने इन्हें जिंदा रखा है।इसके अलावा अनुपम खेर ने एक और पोस्ट साझा किया है, इसमें वे अपने 40 साल की फिल्मी यात्रा को याद करते नजर आए हैं।

एक्टर ने लिखा है, दोस्तों! मुझे याद ही नहीं रहा कि मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। मेरी आगामी रिलीज विजय 69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे कम से कम 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे इस बारे में बताया। इसने मुझे भावुक कर दिया। मेरा काम दर्शकों का दिल छू गया, यह भी मालूम हुआ।

एक्टर ने आगे लिखा है, मुझे खुद के एक कलाकार होने पर गर्व है और इस अनुभव के बाद एक बार फिर ऐसा ही गर्व महसूस हुआ। मुझे लगता है कि 40 साल यूं ही बीत गए, क्योंकि मैं कुछ ऐसा करता रहा हूं, जो मुझे बेहद पसंद है। मैं दिल से करता हूं। एक अभिनेता होना सिर्फ मेरा पेशा नहीं है… यह मेरी पहचान है… बस इसे सपने देखने वाले सभी साथियों के साथ साझा करना चाहता हूं… जय हो!

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *