PM Modi launched U-WIN portal for pregnant women and infants

जानिए कैसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कई सौगात दी है। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 12,850 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत वाली कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया और इसका लाभ आम आदमी को देने का ऐलान भी किया।

स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर और आरामदायक बनाने के मकसद से डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी पोर्ट्ल का शुभारंभ किया। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को दी जाने वाली सभी वैक्सीनेशन का डाटा रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यू-विन पोर्टल की शुरुआत की।

इस पोर्टल के जरिए पैदा हुए बच्चे से लेकर 17 साल तक की उम्र तक हर बच्चे का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड इस पोर्टल में रखा जाएगा। इस पोर्टल से ये सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हर गर्भवती महिला और 17 साल तक की आयु तक हर बच्चे को सभी जरूरी वैक्सीनेशन समय पर मिल जाएं।

इस पोर्टल में कवर की गई वैक्सीनेशन्स में खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, न्यूमोकोकल निमोनिया, मेनिनजाइटिस और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, पर्टुसिस, पोलियो, रोटावायरस डायरिया और हेपेटाइटिस बी के कारण होने वाला निमोनिया जैसी सभी वैक्सीनेशन्स का रिकॉर्ड शामिल रहेगा। भारत के कुछ जिलों में, जापानी एन्सेफलाइटिस के लिए भी वैक्सीनेशन दी जाएगी।

यह पोर्टल COVID-19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम Co-WIN के आधार पर तैयार किया गया है। इस पोर्टल में रजिस्टर करने पर आपका और आपके बच्चे की वैक्सीनेशन का सारा ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा। साथ ही इसमें वैक्सीनेशन के साथ वैक्सीनेशन लेने की तिथि और अगली ड्यू डे का सारा ब्यौरा सम्मिलित होगा।

यू-विन पोर्टल में हर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का रिकॉर्ड रखा जाएगा साथ ही इसमें क्यू-आर स्कैन के जरिए आपको आपके लिए गए हर वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से प्राप्त हो जाएगा।

जिसे आप कही से भी एक्सेस कर किसी भी जगह दिखा पाएंगें। इसके लिए आपको यू-विन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए इस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

इस पोर्टल की मदद से आप अपने आस-पास और पंसद के वैक्सीनेशन केंद्र का भी चयन कर सकेंगे साथ ही इसकी मदद से आप अपनी अगली वैक्सीनेशन की अपॉइटमेंट इसी पोर्टल के जरिए शेड्यूल भी कर सकेंगे।

एक बार इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये पोर्टल आपको अगली अपाइटमेंट या ड्यू वैक्सीनेशन के बारे में एसएमएस के जरिए अलर्ट भी भेजेगा ताकि आपके बच्चे की कोई भी वैक्सीनेशन मिस न हो सके। इसी पोर्टल के जरिए आप आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लिए भी रजिस्टर कर आईडी बना पाएंगें।

******************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *