Delhi Assembly - BJP's exile in Delhi for 27 years

विधानसभा में बोले केजरीवाल, ये जनता को परेशान करके सत्ता में आना चाहते है

नई दिल्ली ,26 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला। मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला?

बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी… मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं… उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं… 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं।

आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?… जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं। पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है… वे(भाजपा) उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे… उन दोनों बातों पर चोट किया। मुझ पर फर्जी केस किया… सबको जेल में डाल दिया।

हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। मैं चुनौती देता हूं, आपकी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए।

***************************

Read this also :-

नवरात्रि पर आयुष्मान-पश्मीना बिखेरेंगे गरबे का रंग

जूनियर एनटीआर की देवरा ने प्री-सेल में किया 50 करोड़ रु का आंकड़ा पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *