Jr NTR's Devraa crosses Rs 50 crore mark in pre-sales

ओपनिंग डे पर लगेगी सेंचुरी?

26.09.2024 -(एजेंसी)  –  साउथ सुपरस्टार की एक्शन ड्रामा देवरा पार्ट 1 दो दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म ने सिनेमाघरों के टिकट काउंटरों पर धमाल मचा दी है. जी हां, देवरा की धमाकेदार शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर हुई है. फिल्म ने दुनिया भर में प्री-सेल में 50 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने उम्मीद जगा दी है कि वह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, देवरा ने 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक लगभग 7,70,464 लाख टिकटों के साथ भारत में अपनी एडवांस बुकिंग के मामले में 19 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के तेलुगु वर्जन ने भारत में फिल्म की प्री-सेल में सबसे ज्यादा योगदान दिया, उसके बाद इसके हिंदी वर्जन का नाम आता है. तेलुगु में जहां 7,47,037 टिकटें बिकी हैं, वहीं हिंदी में 20,183 टिकटे बिक चुकी हैं. तमिल में 23 हजार से ज्यादा टिकट बिकी हैं. कन्नड़ और मलयालम में क्रमश: 153030 और 10485 टिकट बिके हैं.

देवरा ने मंगलवार तक जहां भारत में फिल्म की प्री-सेल्स 28 करोड़ रुपये रही, वहीं दुनियाभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग की सेल्स 50 करोड़ रुपये रही. भारत और दुनिया भर में फिल्म की प्री-सेल्स को देखते हुए देवरा दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी सोलो ओपनर बनकर उभर सकती है. उम्मीद है कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर देवरा 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.

देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान अहम भूमिका में हैं. सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आएंगे. प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा और श्रुति मराठे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हैदराबाद में फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे शुरू होगा.

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *